यह सर्टिफिकेट कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो केवल सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है।

CCC

Course on computer concepts

यह कोर्से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को कम्प्युटर शिक्षा प्रदान करना है। इस कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा चलाया जाता है।

महत्वपूर्ण बात

  • यह कोई डिप्लोमा कोर्स नहीं है
  • यह केवल मात्र एक सर्टिफिकेट कोर्स हैं
  • यह कोर्स सरकारी नौकरी में कुछ पदों के लिए अनिवार्य है।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के द्वारा सन्‌ 2019 में सीसीसी के पाठ्यक्रम में कुछ बद्लाव किये गये है जिसके अनुसार CCC पाठ्यक्रम से Computer Basic के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रोग्राम जैसे की MS-Word , Excel , और PowerPoint आदि को हटा दिया गया है | नये सिलेबस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

हमारा सुझाव

एक अच्छी नौकरी के लिए CCC सर्टिफिकेट कोर्स के साथ-साथ आप डेटा एंट्री डिप्लोमा कोर्स अवश्य करें जिससे कि आपको डेटा एंट्री का सम्पूर्ण ज्ञान हो सके |
अधिक जानकारी के लिए आप इंस्टीट्यूट विजिट करे और फ्री प्रॉस्पेक्टस ले

बैंक जॉब चाहिए ?
  • तो सीखें डिप्लोमा कोर्स
  • Data Entry Operator
Tally Prime
  • Certificate Course
  • Duration - 3 Months
N.T.T. Course
  • Nursury Teacher Training
  • Duration - 2 Year

कृपया ध्यान दे

ऐसा डिप्लोमा कोर्स जिसकी सरकारी और प्राइवेट नौकरी दोनों में सबसे ज्‍यादा मांग हैं  जिससे आप 100% रोजगार पा सकते हैं

DATA ENTRY OPERATOR

With 100% Practical

यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो अपना करियर डेटा एंट्री फील्ड में बनाना चाहते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप निम्न में से किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे कि Data Entry Operator , Help Desk Operator , Computer Operator , Front Office Excutive , Customer Support