CCC Mock Test – 16 Your Name : Your E-Mail : 1. प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर को किसने बनाया था। Joseph Marie Jacquard John Mauchly Blaise Pascal Howard Aiken 2. संकलन प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्य चरण होते हैं। None of the above Implementation and documentation Feasibility study, system design and testing Syntax analysis, Lexical analysis, & code generation 3. निम्न मे से कौन सा ऑप्शन है जो डेटा को छोटे से बडे की ओर प्रदर्शित करता है। कैरेक्टर, फील्ड, फाइल, रिकार्ड, डेटाबेस बिट, बाइट, कैरेक्टर, फील्ड, रिकार्ड, फाइल, डेटाबेस रिकार्ड, फील्ड, कैरेक्टर, डेटाबेस, फाइल कैरेक्टर, फाइल, रिकार्ड, फील्ड, डेटाबेस 4. सी-बैंड प्रेषण मे किसका प्रयोग किया जाता है। 1GHz 6GHz 3GHz 5GHz 5. Mark I को किस नाम से जान सकते हैं। Automatic Sequence Calculating Controller American Sequence Controlled Computer American Sequence Controlled Calculator Automatic Sequence Controlled Calculator 6. पहली माइक्रोप्रोसेसर चिप का क्या नाम था। Motorola 639 Intel 308 Intel 33 Intel 4004 7. कम्प्यूटर मे ALU ……………….. से आने वाली कंमाड की प्रतिक्रिया देता हैं। Primary Memory Cache Memory External Memory Control Section 8. किसी कम्प्यूटर के अंतर्गत CPU में तार्किक इकाई का क्या काम होता हैं। To Produce Result To do maths works To Compare numbers To control flow of information 9. प्रोदेशिक राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्रो मे ऐसा संचार नेटवर्क जिसका इस्तेमाल बडी संस्थाओ द्वारा किया जाता है उस नेटवर्क को कहते है। VAN WAN LAN MAN 10. मोबाइल फोन मे इस्तेमाल होने वाला सीडीएमए प्रौद्योगिकी है। कोड डिवीजन मल्टिपल एप्लिकेशन इनमे से कोई नही कम्प्यूटर डेवलप्ड मैनेजमेंट एप्लिकेशन कोड डिवीजन मल्टिपल एक्सेस 11. लॉग हॉल नेटवर्क किसे कहते है। वैन को लैन को इनमे से कोई नही मैन को 12. इनफार्मेशन सिस्टम के अंतर्गत अल्फा न्यूमेरिक डाटा क्या होता है। ग्राफिक और फिगर वाक्य व पैराग्राफ नंबर और अल्फाबेटिक कैरेक्टर इनमे से कोई नही 13. मुख्य मैमोरी दो प्रकार की होती हैं। Primary and Secondary All of above Random and Sequential RAM and ROM 14. ऑनलाइन बैकिंग सिस्टम के अंतर्गत अधिक मात्रा में डेटा किसमें सुरक्षित रहता हैं। Memory CPU Secondary Storage Mass Storage 15. चित्र संदेशो का संचरण, दूरदर्शन प्रसारण मे किसके द्वारा होता है। कोण माडुलेशन द्वारा आयाम माडुलेशन द्वारा कला माडुलेशन द्वारा आवृत्ति माडुलेशन द्वारा 16. किसी कंपनी मे कर्मचारियो के द्वारा एक ही स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला निजी नेटवर्क कौन सा होता है। आर्पानेट लोकल एरिया नेटवर्क इंटरनेट वाइड एरिया नेटवर्क 17. आभासी निजी परिपथ का क्या मतलब है। यह किसी संस्था का निजी कम्प्यूटर परिपथ है जिसमे सुदुर बैठे प्रयोक्ता संस्था के सर्वर के माध्यम से सूचना प्रेषित कर नही सकते है। यह किसी संस्था का एक निजी कम्प्यूटर परिपथ है जिसमे सुदुर बैठे प्रयोक्ता संस्था के सर्वर के माध्यम से सूचना को प्रेषित कर सकते है। इनमे से कोई नही किसी निजी इंटरनेट पर बना हुआ एक कम्प्यूटर परिपथ है, जो कि प्रयोक्ताओ को अपनी संस्था के परिपथ मे प्रवेश करने के लिये सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है। 18. कम्प्यूटर द्वारा किये जाने वाला मुख्य कार्य कौन सा हैं। Logical Operation All the above Arithmetic Operation Storage and Relative 19. डाटाबेस के अंतर्गत, निम्न मे से किसी व्यक्ति, स्थान अथवा घटना जैसी सिंगल एंटिटी संबंधित जानकारी होती है। टेबल क्वेरी रिकार्ड फार्म 20. वह कम्प्यूटर जोकि भौतिक मात्रा जैसी गति पर काम कर सकता हैं। Digital Computers Hybrid Computers Analog Computers None of above Time's upTime is Up!Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to commentEnter your email address to commentEnter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.