Chapter-6 : Classification of Computer in Hindi – कम्प्यूटर का वर्गीकरण

1:- Classification of Computer in Hindi- कम्प्यूटर का वर्गीकरण

कंप्यूटर को हम जरूरत के हिसाब से अलग-अलग स्थानों पर उपयोग मे लाते है | इसलिए कंप्यूटर का वर्गीकरण हम उसके द्वारा होने वाले कार्यों के आधार पर ही कर सकते है:-

Computer को हम निम्न प्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं| ( Classification of Computer in Hindi )

  1. आकार ( Size ) के आधार पर
  2. कार्य पद्धति ( Mechanism )के आधार पर
  3. उद्देश्य ( Purpose ) के आधार पर

1.1:- आकार ( Size ) के आधार पर  

आकार के आधार पर कम्प्यूटर कों निम्न भागो मे बाँटा गया है-

  1.  माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)
  2.  मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
  3. मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
  4. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)

माइक्रो कम्प्यूटर का आविष्कार माइक्रो प्रोसेसर के द्वारा ही सम्भव हो पाया है  माइक्रो प्रोसेसर जिसको 1970 मे बनाया गया था इसी के द्वारा ही एक अच्छे कम्प्यूटर का निर्माण हो पाया , ये कम्प्यूटर आकार मे छोटे होते है तथा इनकी लागत भी कम होती है इस प्रकार के कम्प्यूटर को एक Desk पर आराम से रखा जा सकता है ये कम्प्यूटर Personal Computer कह्लाते है माइक्रो कम्प्यूटर कुछ पार्ट्‌स से मिलकर बना होता है जैसे कि CPU , Keyboard , Mouse , Hardisk आदि |

मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)

मिनी कंप्यूटर , आकर मे माइक्रो कम्प्यूटर के मुकाबले थोड़े बड़े होते है। इन कंप्यूटर की कार्य करने की क्षमता, मिनी कम्प्यूटर की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होती है। तथा इनकी कीमत माइक्रो कंप्यूटर की अपेक्षा ज्यादा होती है। इन कंप्यूटर्स को प्रत्येक इंसान  नहीं ख़रीद सकता। इन कंप्यूटर पर कई व्यक्ति एक साथ कार्य को पूरा कर सकते है तथा ये कंप्यूटर्स कोम्पनियो मे प्रयोग में लिये जाते है। यह कंप्यूटर् एक से ज्यादा C.P.U. से मिलकर बना  होता है।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)

मेनफ्रेम कंप्यूटर , मिनी कम्प्यूटर की अपेक्षा आकर में बड़े होते है। और इनकी डेटा store करने की क्षमता भी ज्यादा होती है। ये कंप्यूटर पूरा दिन  24 घंटे लगातार काम कर सकते है तथा इन computers  पर एक साथ सेकड़ो व्यक्ति काम कर सकते है। ये computers  बहुत ही तेज़ गति से कार्य करते है इसलिए इनको बड़ी-बड़ी कंपनियों, सरकरी दफ्तरो एवम बैंको  में use किया जाता है।

सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

आज के समय मे सबसे तेज़ कम्प्यूटर ,सुपर कंप्यूटर को कहा जाता है ये  कम्प्यूटर काफी ते़ज गति से कार्य करते हैं और एक सेकंड मे अनगिनत  गणनाये कर सकते हैं, सुपर कंप्यूटर मे डेटा स्टोर करने की छमता सबसे अधिक होती हैं, सुपर कम्प्यूटर आकार मे सबसे बड़े होते हैं तथा इनका प्रयोग मौसम विभाग की जानकारी प्राप्त करने के लिये किया जाता है, इसके अतिरिक्त सुपर कंप्यूटर का प्रयोग परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष की खोज, आदि के लिये किया जाता है। World का पह्ला सुपर कंप्यूटर 1976 में Cray  रिसर्च कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था |

1.2:- कार्य पद्धति ( Mechanism )के आधार पर

कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर कों तीन भागो मे बाँटा गया है-

  1.  एनालॉग कंप्यूटर – Analog Computer
  2.  डिजिटल कम्प्यूटर –  Digital Computer
  3.  हाइब्रिड कंप्यूटर – Hybrid Computer

एनालॉग कंप्यूटर – Analog Computer

एनालॉग कंप्यूटर उन computers  को कह्ते है जो कि भौतिक मात्राओं जैसे कि-  तापमान  अर्थात Temperature , दाब – Pressure, लम्बाई – Height आदि को मापकर उनके परिणाम अंको में वयक्त कर सकते है। एनालॉग कंप्यूटर  इंजीनियरिंग  एवम विज्ञान के क्षेत्र में use किये जाते है

डिजिटल कम्प्यूटर – Digital Computer

Digital Computer  उन computers को कह्ते है जो कि अंको कि गणना कर सकते है ये कम्प्यूटर बाइनरी नंबर सिस्टम पर कार्य  करते है इनका उपयोग बिजनेस को चलाने मे किया जाता है।

हाइब्रिड कंप्यूटर – Hybrid Computer

Hybrid वे कंप्यूटर होते है जिनमे Analog एवम Digital कंप्यूटर दोनों के ही गुण शामिल हो हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाते है। इन computers के द्वारा भौतिक मात्राओं को अंको में change करके उनको digital रूप में बदलने का कार्य किया जाता  है|

1.3:- उद्देश्य ( Purpose ) के आधार पर  

उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर कों तीन भागो मे बाँटा गया है-

  1.  सामान्य-उद्देशीय कम्प्युटर – General Purpose Computer
  2.  विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्युटर – Special Purpose Computer

सामान्य-उद्देशीय कम्प्युटर – General Purpose Computer

ऐसे कम्प्यूटर जो अनेक प्रकार के काम को करने की क्षमता रखते है जैसे कि ऑफिस से सम्बंधित Word documentation  को तैयार करने का काम, Database से सम्बंधित काम आदि , उन computers को  सामान्य-उद्देशीय कम्प्युटर कहा जाता है

विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्युटर – Special Purpose Computer

ऐसे कम्प्युटर जिनको किसी विशेष कार्य की पूर्ति करने के लिए तैयार किया जाता है उनकों विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्युटर कहा जाता है। इस तरह के कम्प्युटर मे इस्तेमाल होने वाले CPU की कार्य क्षमता उस कार्य के according  होती है जिसके लिए इनको बनाया गया है। उदाहरण के लिए Film City मे ऐसे  Computers  का उपयोग किया जाता है इसके आलावा मौसम विज्ञान, कृषि के क्षेत्र में, अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में, चिकित्सा के आदि क्षेत्रो मे विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्युटर का ही प्रयोग किया जाता है।


यह भी जाने : आईटी गैजेट और उनके अनुप्रयोग

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

Classification of Computer in Hindi, Classification of computer in Hindi, Classification of Computer in Hindi .Classification of Computer in Hindi, Classification of Computer in Hindi