हैलो दोस्तो, LibreOffice Calc टेस्ट सीरीज – 3 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. लिब्रे ऑफिस 6.0 कैल्क में डिफ़ॉल्ट रूप से सीट की कितनी संख्या है?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Ans: a) 1
2. लिब्रे ऑफिस कैल्क में जिस स्थान पर कॉलम तथा रो एक दूसरे को काटते हैं , वहां पर क्या बनता है?
a) Cell
b) Formula
c) Column
d) None
Ans: a) Cell
3. Libreoffice Calc को फुल स्क्रीन करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + J
b) Ctrl + Shift + G
c) Ctrl + Alt + G
d) None
Ans: a) Ctrl + Shift + J
4. लिब्रे ऑफिस कैल्क में पूरे कॉलम को सिलेक्ट करने के लिये शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + Space
b) Ctrl + Shift + Space
c) Shift + Space
d) None
Ans: a) Ctrl + Space
5. लिब्रे ऑफिस कैल्क में पिछली Row पर जाने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Ctrl + Tab
b) Shift + Tab
c) Alt + Tab
d) Shift + Enter
Ans: d) Shift + Enter
6. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कॉलम की अधिकतम चौड़ाई कितनी हो सकती है?
a) 100
b) 200
c) 300
d) 400
Ans: a) 100
7. B10 से B14 तक के cell के योग की गणना करता तथा B8 के मूल्य को जोड़ता है तब फार्मूला क्या होगा?
a) =SUM(B12:B14)+B8
b) =SUM(B10:B14)+B8
c) =SUM(B11:B14)+B8
d) None
Ans: b) =SUM(B10:B14)+B8
8. निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग करके हम वर्तमान डेट को देखने के लिये करते है?
a) Today
b) Now
c) Date
d) None
Ans: b) Now
9. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत निम्न में से सही फंक्शन है?
a) =Average(5,8,9)
b) =Average(G2,G5,R4)
c) =Average(2+3+5)
d) a and b
Ans: d) a and b
10. किसी डाटा श्रृंखला को प्रदर्शित करने हेतु निम्न में से कौन से Chart का प्रयोग किया जाता है?
a) Column
b) Buble
c) Pie
d) None
Ans: c) Pie
11. लिब्रे ऑफिस कैल्क में एक सेल से दूसरे सेल में जाने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Tabs
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + M
d) None
Ans: a) Tabs
12. निम्न में से वह कौन सा चार्ट है जो चार्ट मैन्यू में नहीं होता है?
a) Pie Chart
b) Bar Chart
c) Line Chart
d) Square Chart
Ans: d) Square Chart
13. लिब्रे ऑफिस कैल्क में ईमेंज को जोड़ने के लिए हम किस Menu का प्रयोग करेंगे?
a) File
b) Insert
c) View
d) Table
Ans: b) Insert
14. =Quotient(509.8,7) का मान निम्न में से कितना होगा?
a) 72
b) 73
c) 77
d) 80
Ans: a) 72
15. यदि हम फंक्शन =COUNT(‘A’, ‘B’, ‘C’, 1,2) का प्रयोग करते हैं तो निम्न में से परिणाम क्या होगा?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
Ans: a) 2
16. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कॉलम की चौड़ाई बढ़ाने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Alt + Left Arrow
b) Alt + Right Arrow
c) Both
d) None
Ans: b) Alt + Right Arrow
17. लिब्रे ऑफिस कैल्क में फार्मूले से आप क्या नहीं कर सकते ?
a) Numeric Add
b) Circulr Refrence
c) A and B
d) Only Text
Ans: c) A and B
18. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत Maximum value निकालने के लिये सही ऑप्शन A1 to A4?
a) =Max(A1;A4)
b) =Max(A1:A4)
c) =Max(A1,A4)
d) None
Ans: b) =Max(A1:A4)
19. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल्स को सिलेक्ट करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + Shift + 1
c) Ctrl + A
d) Shift + D
Ans: c) Ctrl + A
20. Non-numeric लिब्रे ऑफिस कैल्क किस Alignment में होता है?
a) Right
b) Left
c) Center
d) Justified
Ans: b) Left
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।