CCC Objective Questions – Test 1

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।

1. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस कौन सी है?
a) DVD
b) CD-RW
c) CD
d) ROM

Answer- (b) CD-RW

2. पहले से ऑन कंप्यूटर को फिर से स्टार्ट करना क्या कहलाता है?
a) वार्म बूटिंग
b) कोल्ड बूटिंग
c) लॉगइन ऑफ
d) शट डाउन

Answer- (a) वार्म बूटिंग

3. कम्प्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत आंकडो को  बहुत ज्यादा  मात्रा मे भण्डारण कर सकता है?
a) चुम्बकीय टेप
b) डिस्क
c) a और b दोनो
d) इनमे से कोई नही

Answer- (c) a और b दोनो

4. वर्चुअल मेमोरी का साइज किस पर निर्भर करता है?
a) डाटा बेस पर
b) ऐड्रेस लाइन्स पर
c) डिस्क स्पेश पर
d) ये सभी

Answer- (b) ऐड्रेस लाइन्स पर

5. पॉवर ऑफ कर देने पर यह मेमोरी अपना डेटा खो देती है ।
a) डायनमिक मेमोरी
b) स्टैटिक मेमोरी
c) वोलटाइल  मेमोरी
d) दोषपूर्ण मेमोरी

Answer- (c) वोलटाइल मेमोरी

6. कम्प्यूटर सिस्टम के अंतर्गत एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
a) 1240000
b) 10000
c) 1024000
d) 1048576

Answer- (d) 1048576

[WP-Coder id=”1″]

7. बिट किसे कहते है?
a) एक इनपुट डिवाइस
b) कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई
c) एक अंक पध्दति
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई

8. माउस में बटन कितने होते है?
a) 2
b) 3
c) 4
d) a & b

Answer- (d) a & b

9. कम्प्यूटर के अंतर्गत ेमोरी की क्षमता को मापा जाता ै।
a) बिट मे
b) बाइट मे
c) मीटर मे
d) किलोग्राम मे

Answer- (b) बाइट मे

10. बिजली बंद हो जाने पर भी मेमोरी मे स्टोर डाटा डिलीट  नही होता –
a) रोम मे
b) ईपी रोम मे
c) ईईपी रोम मे
d) उपयुक्‍त सभी मे

Answer- (d) उपयुक्‍त सभी मे

11. PNG को हम किस नाम से जानते है?
a) Portable Net Graphics

b) Portable Network Graphics
c) Portable Network Group
d) None of these

Answer- (b) Portable Network Graphics

12. कम्प्यूटर के अंतर्गत डाटा को स्टोर करने एवम्‌ गणना के लिए कौन से नंबर सिस्टम का प्रयोग किया जाता ?
a) ऑक्टल
b) दशमलव
c) बाइनरी
d) हेक्सा डेसिमल

Answer- (c) बाइनरी

13. स्टोरेज के लिये सबसे बड़ी यूनिट कौन सी होती ?
a) GB
b) MB
c) KB
d) इनमे से कोई नही

Answer- (a) GB

14. ऐसा कोडो सबसे ज्यादा प्रयोग होता है एवम्‌ जो विशिष्ट 8 बिट कोड के रूप मे प्रत्येक कैरेक्टर को निरूपित करता है।
a) बाइनरी नंबर
b) यूनिकोड
c) आस्की
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) यूनिकोड

15. निम्न में से कौन चुंबकीय डिस्क भंडारण का लाभ नहीं है।
a) Disk storage is less expensive than tape storage
b) The access time of magnetic disks  is less than i.e. of magnetic tape
c) Comparator
d) None of the above

Answer- (d) None of the above

16. कितने मेगाबाइट से 1 गीगाबाईट बनता है?
a) 256
b) 1024
c) 128
d) 512

Answer- (b) 1024

17. कम्प्यूटर के अंतर्गत KB का अर्थ होता है?
a) कर्नल बूट
b) की ब्लॉक
c) किलो बाइट
d) किट बिट

Answer- (c) किलोबाइट

18. बिट का क्या मतलब होता है?
a) बाइनरी डिजिट
b) कम्प्यूटर एक भाग
c) बाइनरी नंबर
d) इनमे से कोई नही

Answer- (a) बाइनरी डिजिट

19. Computer की स्क्रीन पर ब्लिंक होने वाले चिन्ह को क्या कहते है?
a) Mouse
b) Cursor
c) Track ball
d) Pointer

Answer- (b) Cursor

20. फर्मवेयर का मतलब होता है?
a) हार्डवेयर सॉफ्टवेयर
b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
d) उपरोक्त सभी

Answer- (a) हार्डवेयर सॉफ्टवेयर

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 1 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :