Chapter-8.2 : Input Device क्या है ? इनपुट डिवाइस के प्रकार

Input Device क्या है
Figure : Input Device क्या है

Input Device क्या है ?

Input Device क्या है :- इनपुट डिवाइस का कार्य, डाटा तथा निर्देशों को कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट कराना होता है। सीपीयू इस डाटा को प्रोसेस कर हमे आउटपुट देता है। कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक आदि इनपुट डिवाइस के ही उदाहरण है।

Types of Input Device – इनपुट डिवाइस के प्रकार

  • Keyboard – कीबोर्ड
  • Mouse – माउस
  • Scanner – स्केनर
  • Joystick – जॉयस्टिक
  • Touch Screen – टच स्क्रीन
  • Digital Camera – डिजिटल कैमरा
  • Light Pen –     लाइट पेन
  • Trackball – ट्रैकबॉल
  • Barcode Reader – बारकोड रीडर
  • OMR – Optical Mark Recognition
  • MICR – Magnetic Ink Character Recognition

Keyboard – कीबोर्ड

कीबोर्ड  एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग कंप्यूटर में डेटा एवम निर्देशों को इनपुट करने के लिये किया जाता है |  इस उपकरण मे 101 बटन के लगभग होते है कीबोर्ड के द्वारा हम कम्प्यूटर मे Text  , Number अथवा Character  को इनपुट कर सकते हैं कीबोर्ड देखने मे टाइप राइटर की तरह होता है कीबोर्ड में कई प्रकार की कुंजी होती हैं जैसे कि :- Alphabetical Key, Numeric Key ,  Function Key , Symbol Key, Control keys, Special keys आदि|

  • Alphabetical Key जैसे कि (A, B, C, D…)
  • Numeric key जैसे कि (1,2,3,4,5)
  • Function keys जैसे कि (F1, F2…. F12)
  • Control keys जैसे कि (Ctrl, Alt.…)
  • Special Key जैसे कि (Shift, Enter, Spacebar…)

Mouse – माउस

Mouse एक Input Device है जिसका प्रयोग कर हम बहुत ही आसानी से किसी भी एप्लीकेशन को तुरंत खोल सकते है Mouse मे दो बटन होते हैं left और right बटन तथा एक button बीच मे होता है जो एक circle के रूप मे होता है इन बटनों का प्रयोग करके हम कोइ भी ग्रफिकल कार्य कर सकते है जैसे कि पेंटिंग बनाना, नक्शे बनाना अथवा किसी भी मीनु पर क्लिक करके हम कोइ भी कंमाड का use कर सकते है

माउस तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि :-

  • मैकेनिकल माउस – Mechanical Mouse
  • ऑप्टिकल माउस – Optical Mouse
  • वायरलेस माउस – Wireless Mouse

Scanner – स्केनर

Scanner एक Input Device है जिसका प्रयोग हम document को स्कैन करने अथवा किसी भी प्रकार की image, टेक्स्ट आदि को कैप्चर कर उसको कंप्यूटर मे store करने के लिये करते है। Scanner, document को डिजिटल सिग्नल में बदल कर उसकी स्केनिंग करता है। अगर दूसरे शब्दो मे कहे तो स्केनर एक ऐसी डिवाइस है जो किसी भी document की Hardcopy को Softcopy मे बदल देता है|

Joystick – जॉयस्टिक

यह एक Input Device है जिसका प्रयोग कम्प्यूटर मे तरह-तरह के वीडियो गेम्स खेलने के लिए किया जाता है| Joysticks में बहुत सारे buttons होते हैं तथा इसमें  एक base और stick भी होती है जिसका प्रयोग वीडियो गेम्स मे लिये गये character को किसी भी दिशा में घुमाने के लिये किया जाता है हम कम्प्यूटर मे वीडियो गेम खेलने के लिए Keyboard या Mouse का भी इस्तेमाल कर सकते है|

Touch Screen – टच स्क्रीन

टच स्क्रीन, डिस्प्ले यूनिट का एक भाग होती है जिसमें हम आउटपुट देख सकते है साथ ही हम इसमें touch pen की सहायता से कुछ भी इनपुट कर सकते है अगर देखा जाये तो ये डिवाइस multipurpose है अर्थात इस डिवाइस मे आप इनपुट भी कर सकते है और साथ ही output भी देख सकते है | आधुनिक युग मे मोबाइल और लैपटॉप दोनो मे ही में टच स्क्रीन का प्रयोग किया जाता है |

Digital Camera – डिजिटल कैमरा

Digital कैमरे का प्रयोग हम फोटो खींचने एवम वीडियो बनाने के लिए करते है | आज से कुछ सालो पहले Black & White कैमरे का प्रचलन बहुत था लेकिन समय के साथ- साथ टेक्नोलॉजी में इतना बद्लाव हुआ कि आज़ हम मार्केट में Digital कैमरे का प्रचलन खूब देख सकते है इन colourful कैमरो के द्वारा ली गयी पिक्चर की क्वालिटी और videos काफी अच्छी होने लगी | आज के समय में लगभग सभी स्मार्ट फोन मे Digital कैमरे का प्रयोग किया जाता है |

Light Pen –     लाइट पेन

लाइट पेन का इस्तेमाल कंप्यूटर की डिस्प्ले स्क्रीन पर कोई vector या graphically  चित्र बनाने के लिये किया जाता है एवम इन बनाये गये vector या graphics को  हम कंप्यूटर में सुरक्षित भी रख सकते है और जरूरत पड़ने पर उसमें कोई बद्लाव  भी कर सकते हैं|  

Trackball – ट्रैकबॉल

ट्रैकबॉल भी mouse की तरह ही कार्य करता है ये भी इनपुट डिवाइस का एक भाग है | ट्रैकबॉल के ऊपरी सतह की तरफ रबड़ की बॉल लगी हुई होती है जिसको किसी भी दिशा मे घुमाने से Cursor अर्थात Mouse Pointer को कहीं भी कंट्रोल कर इस्तेमाल कर सकते है|

Barcode Reader – बारकोड रीडर

बारकोड रीडर का इस्तेमाल हम किसी प्रोडक्ट अथवा वस्तु मे छिपी जानकारी को प्राप्त करने के लिये करते है आजकल हम देखते है कि ज्यादातर प्रोडक्ट जो कि market मे available रहते है approx सभी के ऊपर बारकोड छपे हुए होते है जिसमें उस product की कीमत और कई प्रकार की अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया छिपी हुई रहती है इन जानकारियो को जानने के लिए हम बारकोड रीडर का प्रयोग  करते है

OMR – Optical Mark Recognition

OMR को हम Optical Mark Recognition के नाम से भी जानते है ये भी इनपुट डिवाइस का एक भाग है जिसका इस्तेमाल हम Exam की copy को चैक करने के लिये करते है इसमें केवल वही कॉपी चैक की जाती है जिसमें objective – question answer होते है| OMR शीट मे प्रश्न का जो भी उत्तर दिया जाता है वह OMR शीट मे दिये गये circle को इंक या पेन के द्वारा उस circle को भर कर दिया जाता है|

MICR – Magnetic Ink Character Recognition

इस डिवाइस का उपयोग हम ज्यादातर बैंको मे देखते है यह चेक में छपे हुए MICR code को ते़जी से पढ़ लेता है जो कि 9 अंको का होता है | यह एक प्रकार का यंत्र है जो automatic चलता है यह मैग्नेटिक इंक से छपे हुए करैक्टर को आसानी से read कर लेता है|


यह भी जाने : Output Device क्या है ? आउटपुट डिवाइस के प्रकार

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

|| Input Device क्या है || Input Device के प्रकार || Input Device क्या है || Input Device क्या है || Input Device क्या है || Input Device क्या है || Input Device क्या है || Input Device क्या है ||