LibreOffice Calc MCQ Questions in Hindi – 4

हैलो दोस्तो, LibreOffice Calc टेस्ट सीरीज – 4 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. लिब्रे ऑफिस कैल्क में Cut करने के लिये शॉर्टकट कुंजी हैं?
a) Shift+X
b) Ctrl+X
c) Ctrl+Alt+X
d) Ctrl +0

Ans: b) Ctrl+X

2. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कॉलम की बाय डिफॉल्ट चौड़ाई कितनी होती है?
a) .18 inch
b) .89 inch
c) 1.28 inch
d) 1.05 inch

Ans: b) .89 inch

3. =Product(35,-8) का मान निम्न में से क्या होगा?
a) -280
b) 280
c) 276
d) -329

Ans: a) -280

4. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत Maximum फोंट का साइज कितना होता है?
a) 104
b) 65
c) 96
d) None

Ans: c) 96

5. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत Minimum फोंट का साइज कितना होता है?
a) 4
b) 5
c) 6
d) None

Ans: c) 6

6. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल को इन्सर्ट करने के लिये शॉर्टकट कुंजी?
a) Ctrl + shift+ +
b) Ctrl + +
c) Alt + +
d) Ctrl + –

Ans: b) Ctrl + +

7. लिब्रे ऑफिस स्प्रेडशीट में Save as करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + Alt + S
b) Ctrl + S
c) Ctrl + Shift + S
d) None

Ans: c) Ctrl + Shift + S

8. लिब्रे ऑफिस राइटर अथवा कैल्क में डोनेट का ऑप्शन किस मैन्यू में आता है?
a) Edit
b) View
c) Help
d) None

Ans: c) Help

9. लिब्रे ऑफिस कैल्क में Goal Seek का ऑप्शन कहां पर होता है?
a) Windows
b) Tools
c) Data
d) Format

Ans: c) Data

10. लिब्रे ऑफिस कैल्क में एक  या उससे ज्यादा वर्कशीट पाई जाती है?
a) टेंपलेट
b) वर्कबुक
c) वर्कशीट
d) सेल

Ans: b) वर्कबुक

11. सेल B6, B8, B10 को जोड़ने के लिये सही फार्मूला क्या है?
a) =SUM(B6,B8,B10)
b) =SUM(B6:B8:B10)
c) =SUM(B6-B8-B10)
d) =SUM(B6,B8.B10)

Ans: a) =SUM(B6,B8,B10)

12. लिब्रा ऑफिस कैल्क के अंतर्गत  =SUM(2(PRODUCT(3,7)) का मान क्या होगा?
a) 41
b) 42
c) 43
d) 44

Ans: b) 42

13. लिब्रा ऑफिस कैल्क में =256/min(5,0,8) का मान कितना होगा?
a) #div/0!
b) 0
c) 8
d) 5

Ans: a) #div/0!

14. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत =Average(3,4,5) का मान कितना होगा?
a) 3
b) 4
c) 6
d) 8

Ans: b) 4

15. लिब्रे ऑफिस कैल्क  स्प्रेडशीट के अंतर्गत सेल को हम कैसे एडिट करेंगे, या फिर सेल को एडिट करने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करेंगे?
a) F1
b) F2
c) F12
d) None

Ans: b) F2

16. लिब्रे ऑफिस कैल्क में फार्मूला किससे  शुरू होता है?
a) ?
b) @
c) =
d) None

Ans: c) =

17. लिब्रे ऑफिस कैल्क में अगली सीट पर जाने के लिए हम किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Ctrl + A
b) Ctrl + S
c) Ctrl + Tab
d) Ctrl + T

Ans: c) Ctrl + Tab

18. A1 Cell में पहुंचने के लिए कौन सी शॉर्टकट Key का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + Home
b) Shift + Home
c) Home
d) Ctrl + Page up

Ans: a) Ctrl + Home

19. =Floor(15257,-5) का मान कितना होगा?
a) 16000
b) 15000
c) Error
d) 16257

Ans: c) Error

20. लिब्रे ऑफिस कैल्क में टेक्स्ट कलर कौन से मैन्यू से बदला जाता है?
a) एडिट
b) फॉर्मेटिंग
c) स्टाइल
d) व्यू

Ans: b) फॉर्मेटिंग

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name:
Your Email: