LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi – 2

हैलो दोस्तो, LibreOffice Impress टेस्ट सीरीज – 2 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग हम डुप्लीकेट स्लाइड के लिए करते है?
a) Ctrl + Shift + D
b) Ctrl + D
c) Ctrl + S
d) None

Ans: b) Ctrl + D

2. Libreoffice Impress के अंतर्गत किसी भी स्लाइड का लेआउट हो सकता है?
a) Title, Content
b) Title, 4 content
c) Title Only
d) All of these

Ans: d) All of these

3. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नई स्लाइड को इन्सर्ट करने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a. Ctrl+Shift+M
b. Shift+M
c. Ctrl+M
d. Ctrl+N

Ans: c) Ctrl+M

4. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत किस मैन्यू में मैक्रोस कमांड होती है?
a) Insert menu
b) Slide menu
c) Tools menu
d) View menu

Ans: c) Tools menu

5. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस का डिफ़ाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है ?
a) .ods
b) .odp
c) .odd
d) .odt

Ans: b) .odp

6. किसी भी स्लाइड में टेक्स्ट बॉक्स को बनाने के लिए कौन से ऑप्शन में जाना पड़ता है ?
a) Insert >Table>Textbox
b) Insert >Textbox
c) Slide >Textbox
d) None

Ans: b) Insert >Textbox

7. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गतओपन रिमोट’ कमांड किस मीनू में होती है?
a) Insert
b) Edit
c) File
d) None of these

Ans: c) File

8. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत फॉण्ट का सबसे कम साइज कितना होता है?
a) 2
b) 40
c) 10
d) 6

Ans: d) 6

9. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में Export Direct as PDF का ऑप्शन कहाँ पर मिलता है?
a) Drawing Toolbar
b) Standard Toolbar
c) Presentation
d) All of these

Ans: b) Standard Toolbar

10. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत किसी भी Text की डुप्लीकेट कॉपी बनाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Ctrl + F3
b) Alt + F3
c) Ctrl + Shift + 2
d) Shift + F3

Ans: a) Ctrl + F3

11. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत फॉण्ट का अधिकतम साइज कितना होता है?
a) 20
b) 400
c) 100
d) 96

Ans: d) 96

12. Libreoffice Impress में Font का डिफ़ॉल्ट आकर कितना होता है?
a) 18
b) 10
c) 13
d) 11

Ans: a) 18

13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यू लिब्रा ऑफिस इंप्रेस में नहीं होता है ?
a) Outline
b) Notes
c) Slide sorter
d) Master

Ans: d) Master

14. कौन सा ऑप्शन, लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नहीं होता है?
a) कट
b) कॉपी
c) डुप्लीकेट
d) पेज सेटअप

Ans: d) पेज सेटअप

15. Slide Transition को हम किस ऑप्शन में देख सकते है?
a) Slide
b) View
c) A and B
d) Insert

Ans: c) A and B

16. प्रेजेंटेशन के अंतर्गत किसी भी स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए कौन से विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है?
a) स्लाइडर टाइमर
b) फ्लाइट टाइमिंग
c) रिहर्ष टाइमिंग
d) स्लइड शो सेटअप

Ans: c) रिहर्ष टाइमिंग

17. स्लाइड चलने के दौरान सीधे मैन्यू में किस तरह से जाया जा सकता हैं?
a) माउस क्लिक द्वारा
b) स्लाइड पर राइट क्लिक द्वारा
c) रिबन पर क्लिक द्वारा
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b) स्लाइड पर राइट क्लिक द्वारा

18. Presentation Slide Show करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है?
a. F5
b. Shift+F5
c. Alt+F5
d. All of these

Ans: a) F5

19. Impress के अंतर्गत अधिकतम Zoom कितना होता है ?
a) 300%
b) 3000%
c) 400%
d) 500%

Ans: b) 3000%

20. Libreoffice draw में रुलेर की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl+Shift+R
b) Shift+F3
c) Ctrl+ Alt+ O
d) None Of These

Ans: a) Ctrl+Shift+R

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name:
Your Email: