- Open source and Proprietary Software – ओपन सोर्स और प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर
- Advantages of Open Source Software – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के फायदें
- What are Proprietary Software – प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या हैं
- Difference between Open Source and Proprietary Software – ओपन सोर्स तथा प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर में अंतर
Open source and Proprietary Software – ओपन सोर्स और प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर
Open source and Proprietary Software – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसको उपयोग करने के लिए हर एक व्यक्ति स्वतंत्र है अर्थात जब एक सॉफ्टवेयर developer किसी सॉफ्टवेयर को बनाता है तो उस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए वह एक source code लिखता है तथा उसके साथ – साथ publically सभी लोगो के लिए वह एक licence provide कराता है जिससे कि हर एक व्यक्ति उस सॉफ्टवेयर को पढ़ सके एवम जरुरत के अनुसार उसमें कुछ बद्लाव भी कर सके ।
ऐसे सॉफ्टवेयर को हम ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर कहते है । अगर आसान शब्दो में कहा जाये तो यह एक ऐसा सोर्स कोड होता है जिसको कि public देख भी सकती है और इसमें change भी कर सकती है तथा इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री कर सकते है
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के उदाहरण
- Linux
- Ubuntu
- LibreOffice
- OpenOffice
- Mozilla Firefox
Features of Open Source Software – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की विशेषताएं
- इन सॉफ्टवेयर को स्वतंत्र रूप से चलाया जा सकता हैं।
- इसमें सोर्स कोड को सॉफ्टवेयर के साथ मिलाया जा सकता हैं|
- कोई भी प्रोग्रामर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड में सुधार भी कर सकता हैं।
- ये सॉफ्टवेयर इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Advantages of Open Source Software – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के फायदें
Free Software – निशुल्क सॉफ्टवेयर
सोर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो भी सॉफ्टवेयर बनाये जाते है, युजेर्स के लिये वह सभी निशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं
Ease Availability – आसानी से उपलब्धता
यह सॉफ्टवेयर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. युजर या डवलपर को ज्यादा औपचारिकताएं भी पूरी नहीं करनी पडती हैं.
High Quality – उच्च गुणवत्ता
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की गुणवत्ता कमर्शियल सॉफ्टवेयर के मुकाबले ज्यादा होती हैं. क्योंकि इन सॉफ्टवेयर को अलग अलग युजर द्वारा आवश्यकतानुसार उसमें बद्लाव किया जाता हैं तथा उसमें मौज़ूद छोटी-मोटी कमियो को भी समय रहते ठीक कर दिया जाता हैं. इसी कारण इन सॉफ्टवेयर की क्वालिटि बहुत ही अच्छी होती हैं.
Safe & Secure – ज्यादा सुरक्षित
ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी सॉफ्टवेयर सुरक्षित भी रहते हैं. क्योकि इन सॉफ्टवेयर को अलग-अलग युजर के द्वारा समय समय पर उसमें मौज़ूद छोटी-मोटी कमियो को ठीक कर दिया जाता हैं.
What are Proprietary Software – प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या हैं
प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर को बन्द स्रोत – ( Closed Software ) सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है, यह सॉफ्टवेयर कॉपीराइट सॉफ्टवेयर होते है जिसकी वजह से इनका इस्तेमाल सीमित रूप में होता है | प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड को स्वतंत्र रूप से प्रयोग में नहीं लिया जा सकता है क्योकि इस सॉफ्टवेयर के जो भी डेवलपर अथवा मालिक है वह यूजर को स्वतंत्र रूप से इसका प्रयोग करने की अनुमति नहीं देते है , यूजर इसके सोर्स कोड को सीधे एक्सेस नहीं कर सकता हैं जिस कारण यूजर इस सॉफ्टवेयर में कोई भी सुधार नहीं कर सकता हैं
प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के उदाहरण
- Microsoft Office 2019
- Microsoft Windows Operating System
- Adobe Flash MMX Player
- CorelDraw
- Adobe Photoshop
- Tally Prime
- Edius Pro
Difference between Open Source and Proprietary Software – ओपन सोर्स तथा प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर में अंतर
जिन सॉफ्टवेयर को उपयोग में लेने के लिये प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर कहलाते है इन सॉफ्टवेयर में उपयोगकर्ताओं अपनी आवश्यकतानुसार कुछ बद्लाव भी कर सकता है या इसमें कोई त्रुटि मिलने पर सुधार भी कर सकता है
इसके विपरीत कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर जिनके अंतर्गत उनमें सुधार एवम् नियत्रण का अधिकार केवल उसी व्यक्ति, अथवा संगठन के हाथ में होता हैं जिन्होने इसको विकसित किया है प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर कहलाते है, प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के मालिक ही कानूनी रूप से उस सॉफ़्टवेयर की डुप्लीकेट कॉपी बना सकते हैं , प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिये उपयोगकर्ता को यूज़र् एग्रीमेंट फोर्म को स्वीकार करना पड़ता है
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के लेखक इन सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड को फ्री में दूसरों के लिये उपलब्ध कराते हैं ताकि प्रत्येक यूज़र् इन कोड को कॉपी कर सके तथा इसमें कुछ बद्लाव भी कर सके । ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण जैसे कि Open Office, LibreOffice है ।
यह भी जाने : कम्प्यूटर का परिचय ?
कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे