प्रिंटर क्या है ? – What is Printer ?
Printer क्या है :- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग हम डिजिटल इंफार्मेशन को पेपर पर प्रिन्ट करने के लिये करते है | यह एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस है जो कम्प्युटर में स्टोर दस्तावेज़ों अथवा डाक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में कन्वर्ट करने का कार्य करती हैं।
कम्प्युटर में स्टोर दस्तावेज टेक्स्ट एवम् ग्राफ़िक के रूप में हो सकते है | मार्केट मे प्रिंटर के अलग – अलग साइज उप्लब्ध है जिसमें विभिन्न- विभिन्न प्रकार के पेपर साइज के अनुसार प्रिंट निकाला जा सकता है प्रिंटर द्वारा हम किसी भी डाक्यूमेंट ब्लैक एँड व्हाइट अथवा कलर प्रिंट आउट निकाल सकते है |
इसके अतिरिक्त प्रिंटर की गति को हम निम्न इकाइयों में माप सकते है जैसे कि CPS- ( Character Per Second ) , LPS- ( Lines Per Second ) और PPS- ( Pages Per Seconds ) , इन प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिये हमे यूएसबी प्रिंटर केबल का प्रयोग करना पड़ता है | आज के समय में प्रिंटर की ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी उप्लब्ध है जिसके माध्यम से हम प्लास्टिक शीट, काग़ज़ और कपड़े पर भी प्रिंटआउट ले सकते है |
वर्तमान युग में प्रिंटर को बनाने वाली बहुत सी कंपनियां है जो विभिन्न आकारों और विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए प्रिंटर का उत्पादन करती है जैसे कि – HP (Hewlett Packard), Epson, Canon, Samsung, Panasonic आदी |इनमें से सबसे प्रमुख कंपनियां Epson और HP है
प्रिंटर के प्रकार – Types Of Printer
प्रिंटर को दो भागो मे बाटा गया है़ |
- इम्पैक्ट प्रिंटर्स – Impact Printers
- नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर्स – Non Impact Printers
इम्पैक्ट प्रिंटर्स – Impact Printers :
जिस प्रकार एक टाइपराइटर कार्य करता है ठीक उसी प्रकार से इम्पैक्ट प्रिंटर्स भी कार्य करते है इम्पैक्ट प्रिंटर्स का प्रयोग दस्तावेज़ों अथवा डाक्यूमेंट को प्रिन्ट करने के लिये किया जाता है। इन प्रिंटर्स मे, अक्षर को पपेर पर प्रिन्ट करने के लिए छोटे-छोटे पिन लगे होते हैं। इन पिनों पर छोटे – छोटे अक्षर छपे हुए होते हैं। जब भी हमे किसी पपेर पर प्रिन्ट आउट चहिये होता है तो ये पिने रिबन से टकराती है और रिबन मे लगी स्याही के द्वारा पेपर पर अक्षर प्रिन्ट होने लगते हैं। ये प्रिंटर एक – एक करके करेक्टर को प्रिन्ट करते है।
इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार – Types Of Impact Printer
- डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
- डेजी व्हील प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर
- लाइन प्रिंटर
- चेन प्रिंटर
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर्स – Non Impact Printers :
नौन – इम्पैक्ट प्रिंटर्स का प्रयोग भी दस्तावेज़ों अथवा डाक्यूमेंट को प्रिन्ट करने के लिये किया जाता है। इनकी विशेषता यह है कि ये प्रिंटर कार्य को बहुत ते़जी से करते है और पेपर को प्रिंट करते समय आवाज भी ज्यादा नही करते क्योंकि इन प्रिंटर्स मे cartridge , print head , और paper के मध्य भौतिक संपर्क स्थापित नहीं होता। इन प्रिंटर्स के द्वारा हम Color एवम् black & white प्रिन्ट आउट भी ले सकते है तथा इनकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी इम्पैक्ट प्रिंटर्स के मुकाबले काफी अच्छी होती है लेकिन ये प्रिंटर, impact printer की अपेक्षा कीमत में काफी ज्यादा होते है।
नौन – इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार – Types of Non-Impact Printer
- इंकजेट प्रिंटर
- लेजर प्रिंटर
- फोटो प्रिंटर
- पोर्टेबल प्रिंटर
- थर्मल प्रिंटर
- इलेक्ट्रो स्टैटिक प्रिंटर
- इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रिंटर
Printer क्या है || Printer क्या है || Printer क्या है || Printer क्या है || Printer क्या है
प्लॉटर क्या है ? What is Plotter ?
Plotter सन् 1953 मे विकसित किया गया था जिसका निर्माण रेमिंगटन-रैंड ने किया था। इसका डिजाइन लगभग प्रिंटर की तरह ही होता है यह एक output device है जिसको ग्राफिक प्रिंटर भी कहा जाता है इसका प्रयोग करके हम किसी भी तरह की Drawing अथवा चित्र, ग्राफ चार्ट आदि को प्रिंट कर सकते हैं आजकल हम मार्केट मे देखते है कि हर दुकान के सामने अथवा किसी कम्पनी मे भी तरह – तरह के बड़े – बड़े बैनर अथवा पोस्टर लगे होते है इन सबको प्लॉटर के द्वारा ही प्रिंट किया जाता हैं| यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वरा 3D पोस्टर भी प्रिंट किये जा सकते हैं
यह भी जाने : What is Ram ? , रैम क्या है ?
कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे