CCC Objective Questions – Test 22

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 22 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. अनुवादक के रूप में कौन सा सबसे अच्छा वर्णन हैA. an application software
B. a system software
C. a hardware component
D. all of the above

Answer:- B. a system software

2. वह सिस्टम जोकि एक समय में केवल एक ही प्रक्रिया निष्पादन की अनुमति देता है
A. uniprogramming systems
B. uniprocessing systems
C. unitasking systems
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer:- B. uniprocessing systems

3. कौन सी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जा सकता है
A. Normal exit
B. Fatal error
C. Killed by another process
D. उपरोक्त सभी

Answer:- D. उपरोक्त सभी

4. प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक (PCB) के अंतर्गत निम्न में से कोई भी शामिल नहीं है:
A. Code
B. Stack
C. Bootstrap program
D. Data

Answer:- C. Bootstrap program

5. प्रथम Unix Operating System कौन सी भाषा में लिखा गया था
A. Java
B. Pascal
C. Programming C
D. Machine Language

Answer:- C. Programming C

6. DOS को क्या कहते हैं?
A. Disk Operating Signal
B. Disk Operating System
C. Disk Orientation System
D. Disk Orientaional Signal

Answer:- B. Disk Operating System

7. सिस्टम फ़ाइलों को संदर्भित करने वाले एक्सटेंशन का क्या नाम है?
A. .PRG
B. .EXE
C. .COM
D. .SYS

Answer:- D. .SYS

8. कितने अक्षरों के फ़ाइल नाम का समर्थन एम एस डॉस करता है।
A. 8
B. 7
C. 5
D. 2

Answer:- A. 8

9. कौन सी Key का प्रयोग एम एस डॉस के साथ काम करते वक़्त, पिछले कमांड मे जाने के लिए करते है?
A. F1
B. F6
C. F3
D. F9

Answer:- C. F3

10. प्रक्रिया क्या होती है?
A. Program kept on disk in the form of  High level language
B. Contents of main memory
C. A program in execution
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer:- C. A program in execution

11.  डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण 1.0, आईबीएम द्वारा कब जारी किया गया था?
A. 1981
B. 1982
C. 1983
D. 1984

Answer:- A. 1981

12. वास्तविक दुनिया की घटनाओं को मापने, विश्लेषण करने, निगरानी करने तथा नियंत्रित करने वाले सॉफ़्टवेयर को क्या कहते हैं:
A. system software
B. real-time software
C. scientific software
D. business software

Answer:- B. real-time software

13. Bug – बग  क्या हैं
A. A logical error in a program
B. A difficult syntax error in program
C. Documenting programs using efficient documentation tool
D. All of the above

Answer:- A. A logical error in program

14. एम एस डॉस में एक विशिष्ट फ़ाइल को एक डिस्क से दूसरी डिस्क में ट्रांसफर करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग करेंगे?
A. DISKCOPY
B. COPY
C. RENAME
D. FORMAT

Answer:- B. COPY

15. Memory Address Register क्या होती हैं?
A. मेमोरी डिवाइस जो करंट निर्देश के निष्पादन के स्थान को दर्शाती है।
B. विद्युत सर्किट का एक समूह है, जोकि स्मृति से प्राप्त निर्देशों का इरादा करता है।
C. वह स्थान जहाँ मेमोरी को Read अथवा store किया जाता है।
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer:- C. वह स्थान जहाँ मेमोरी को Read अथवा store किया जाता है।

16. कंप्यूटर के पूरे संचालन को नियंत्रित करने वाला प्रोग्राम कौन सा हैं?
A. Working system
B. Peripheral system
C. Operating system
D. Controlling system

Answer:- C. Operating system

17. निम्न में से कौन सी त्रुटि को ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संभाला जाता है?
A. बिजली की विफलता
B. प्रिंटर में कागज की कमी
C. नेटवर्क में कनेक्शन विफलता
D. उपरोक्त सभी

Answer:- D) उपरोक्त सभी

18. निम्नलिखित मे से सूचना, एवम उसका स्थान ,स्थिति का ट्रैक रखने के लिए किसको उपयोग मे लिया जाता है?
A. Memory management
B. Device management
C. Storage management
D. Both a and b

Answer:- C. Storage management

19. किस कमांड का प्रयोग डायरेक्टरी को हटाने के लिए किया जाता है?
A. Del *.*
B. MD
C. RD
D. Erase

Answer:- C. RD

20. वास्तविक समय में संदर्भ को पढ़ने तथा प्रतिक्रिया करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है।
A. Time sharing system
B. Real time system
C. Batch system
D. Quick response system

Answer:- B. Real time system

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 22 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :