हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 21 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. जब ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू होता है तो उसको क्या कहा जाता है?
A. Formatting
B. Booting
C. Starting
D. Entering
Answer:- B. Booting
2. SYS कमांड का उपयोग किसलिये किया जाता है?
A. डॉस की सिस्टम फाइलो को अपडेट करने के लिए
B. नई डिस्क में Dos system files की कॉपी बनाने के लिए
C. नई डिस्क में डॉस Configuration की कॉपी बनाने के लिए
D. उपरोक्त सभी
Answer:- B. नई डिस्क में Dos system files की कॉपी बनाने के लिए
3. एम एस डॉस का पूरा नाम है?
A. Microsystem Disk Operating System
B. Microsimple Disk Operating System
C. Microsoft Disk Operating System
D. Microsort Disk Operating System
Answer:- C. Microsoft Disk Operating System
4. ऑपरेटिंग सिस्टम _____ सॉफ्टवेयर का आम प्रकार है।
A. Application
B. communication
C. word processing
D. system
Answer:- D. system
4. OS का पूरा नाम क्या है?
A. Operating System
B. Operating style
C. Orientation system
D. Operating signal
Answer:- A. Operating System
5. निम्न में कौन सा पहला माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम था?
A. MS-DOX
B. MS-DOS
C. Windows 7
D. Windows 8
Answer:- B. MS-DOS
6. निम्न में कौन सा सबसे मुख्य सिस्टम सॉफ़्टवेयर है?
A. Tally
B. Operating System
C. Mozilla Firefox
D. Web browser
Answer:- B. Operating System
7. कंप्यूटर को स्टार्ट अथवा री- स्टार्ट करने की प्रक्रिया किस नाम से जानी जाती है?
A. Logout
B. boot
C. exit
D. shut down
Answer:- B. boot
8. एम एस डॉस का उदाहरण है –
A. Hardware
B. Word Processing software
C. Operating system
D. All of these
Answer:- C. Operating system
9. वह बैच फ़ाइल जो एम एस डॉस को बूट होने पर स्वचालित रूप से चलायी जाती है?
A. Config.sys
B. Config.big
C. Run.bat
D. Autoexec.bat
Answer:- D. Autoexec.bat
10. व्यक्तिगत कंप्यूटर के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
A. Linux
B. Unix
C. Windows
D. Machintosh
Answer:- C. Windows
11. कौन सा इंटरफेस, ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाओं तक पहुंचने के लिए प्रदान किया जाता है?
A. System calls
B. API
C. Library
D. Assembly instructions
Answer:- A. System calls
12. Interpreter कमांड का मुख्य कार्य क्या होता है?
A. अगले युजर द्वारा निर्दिष्ट आदेश प्राप्त करने तथा निष्पादित करने के लिए
B. API और application प्रोग्राम के बीच इंटरफेस प्रदान करने के लिए
C. ऑपरेटिंग सिस्टम में फ़ाइलों को संभालने हेतु ..
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer:- A. अगले युजर द्वारा निर्दिष्ट आदेश प्राप्त करने तथा निष्पादित करने के लिए
13. Operating System X के अंतर्गत ____________ है
A. Monolithic kernel
B. Hybrid kernel
C. Microkernel
D. Monolithic kernel with modules
Answer:- B. Hybrid kernel
14. एक प्रक्रिया की तैयार स्थिति किसको कहेगें?
A. जब निष्पादन के बाद प्रक्रिया को चलाने के लिए निर्धारित करते है
B. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक प्रक्रिया को चलाने में असमर्थ है
C. जब प्रक्रिया सीपीयू का प्रयोग कर रही होती है
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer:- A. जब निष्पादन के बाद प्रक्रिया को चलाने के लिए निर्धारित करते है
15. Process Control Block क्या होता है?
A. Process type variable
B. Data Structure
C. A secondary storage section
D. A Block in memory
Answer:- B. Data Structure
16. Time Quantum के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है?
A. Shortest job scheduling algorithm
B. Round robin scheduling algorithm
C. Priority scheduling algorithm
S. Multilevel queue scheduling algorithm
Answer:- B. Round robin scheduling algorithm
17. प्रोसेस को शुरू करने से लेकर उसके अंत करने तक के समय अंतराल को क्या कहते है?
A. Waiting time
B. Turnaround time
C. Response time
D. Throughput
Answer:- B. Turnaround time
18. निम्न में से कौन सत्य नहीं है?
A. कर्नल एक प्रकार का प्रोग्राम है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के केंद्रीय कोर का गठन करता है
B. बूटिंग होने के दौरान स्मृति में लोड होने के लिए Kernal का पहला हिस्सा है
C. कर्नल विभिन्न मॉड्यूल द्वारा बना हुआ है जोकि ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में लोड नहीं किया जा सकता है
D. कर्नल पूरे कंप्यूटर सत्र के दौरान स्मृति में बनी हुई है
Answer:- C. कर्नल विभिन्न मॉड्यूल द्वारा बना हुआ है जोकि ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में लोड नहीं किया जा सकता है
19. यदि कोई प्रक्रिया विफल हो जाती है, तब ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम त्रुटि जानकारी को किस पर लिखते हैं
A. Log file
B. Another running process
C. New file
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer:- A. Log file
20. ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत प्रत्येक प्रक्रिया का अपना स्वयं का ______होता है?A. Address space and global variables
B. Open files
C. Pending alarms, signals and signal handlers
D. उपरोक्त सभी
Answer:- D. उपरोक्त सभी
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 21 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।