LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi – 4

हैलो दोस्तो, LibreOffice Impress टेस्ट सीरीज – 4 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. Impress में किसी स्लाइड का लेआउट हो सकता है?
a) Title Only
b) Title, Content
c) Title, 4 Content
d) All of these

Ans: d) All of these

2. Libreoffice Impress में स्लाइड के लेआउट को बदलने के लिए हम किस Menu का प्रयोग करते है?
a) Tools
b) Slide
c) Slide Show
d) Format

Ans: b) Slide

3. Libreoffice Impress में अधिकतम zoom कितने प्रतिशत होता है?
a) 300 %
b) 3000 %
c) 400 %
d) 500 %

Ans: b) 3000 %

4. वह कौन सी स्लाइड है जिससे अन्य स्लाइड के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में प्रयोग किया जाता है?
a) टेम्पलेट
b) फाइल
c) प्रथम स्लाइड
d) मास्टर स्लाइड

Ans: d) मास्टर स्लाइड

5. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत स्लाइड किस मोड में रहती है?
a) Portrait
b) Landscape
c) Horizontal
d) Vertical

Ans: b) Landscape

6. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत न्यूनतम अधिकतम ज़ूम का कितना साइज़ होता है?
a) 20, 400
b) 10, 500
c) 5, 3000
d) None of these

Ans: c) 5, 3000

7. स्लाइड को व्यवस्थित करने अथवा शार्ट करने के लिए हम इनमें से किसका प्रयोग करते है ?
a) स्लाइड सोर्टर व्यू
b) स्लाइड पैन
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c) उपरोक्त दोनों

8. निम्नलिखित में से कौन स्लाइड एनिमेशन का प्रकार है?
a) Fly from top
b) Flash on
c) Typewriter
d) All of these

Ans: b) Flash on

9. Libreoffice draw के अंतर्गत डुप्लीकेट शेप की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl +Shift +O
b) Shift+F3
c) Ctrl+ Alt+ O
d) None Of These

Ans: b) Shift+F3

10. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में मास्टर स्लाइड का ऑप्शन कौन से मेन्यू में आता है?
a) Insert
b) Slide Show
c) View
d) Format

Ans: c) View

11. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत नेविगेट की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + F5
b) Ctrl + F5
c) Alt + F5
d) None

Ans: a) Ctrl + Shift + F5

12. लिब्रा ऑफिस में पावर पॉइंट को किस नाम से जानते है?
a) राइटर
b) ड्रा
c) कालक
d) इंप्रेस

Ans: d) इंप्रेस

13. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नयी टेंप्लेट को जोड़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + Shift + N
c) Ctrl + Shift + B
d) None of these

Ans: b) Ctrl + Shift + N

14. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नई स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + T
d) Ctrl + S

Ans: a) Ctrl + M

15. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा व्यू नहीं होता है ?
a) नॉरमल
b) आउटलाइन
c) नोट्स
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: d) इनमें से कोई नहीं

16. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस मे Past Unformatted Text हेतु किस शार्टकट कुंजी को प्रेस करेगे?
a) Ctrl + Shift + v
b) Ctrl + Alt + Shift + v
c) Ctrl + Alt + v
d) None of these

Ans: b) Ctrl + Alt + Shift + v

17. सभी स्लाइडॊ को एक साथ देखने के लिये किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?
a) Handouts
b) Print preview
c) Slide shorter
d) इनमे से कोई नहीं

Ans: c) Slide shorter

18. लिबेऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत टेक्स्ट को इनक्रीज करनें के लिये हम शॉर्टकट कुंजी – Ctrl + ] का इस्तेमाल करते है यदि इस शॉर्टकट कुंजी को एक बार प्रेस किया जाये तो टेक्स्ट कितना Zoom होता है?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: d) 4

19. एक स्लाइड प्रेजेंटेशन के दौरान एक के बाद एक हाइपरलिंक को सलेक्ट करने हेतु हम कौन सी कुंजी को प्रेस करेंगे?
a) Tab
b) Ctrl+K
c) Ctrl+H
d) All of the above

Ans: a) All of these

20. PowerPoint प्रेजेंटेशन में ‘स्लाइड शो’ करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) F5
b) Ctrl + F5
c) Shift + F5
d) None of these
Ans: a) F5

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name:
Your Email: