हैलो दोस्तो, LibreOffice Impress टेस्ट सीरीज – 1 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत Save As की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) F12
b) Ctrl + S
c) Ctrl + Shift + S
d) Ctrl + F12
Ans: c) Ctrl + Shift + S
2. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत टेक्स्ट बॉक्स को इन्सर्ट करने के लिये कौन सी शॉर्टकट की होती है?
a) F2
b) F3
c) F4
d) F5
Ans: a) F2
3. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत हम किसी भी स्लाइड को बंद करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते हैं?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + W
d) Ctrl + P
Ans: c) Ctrl + W
4. लिब्रा ऑफिस presentation को हम किस नाम से जानते है?
a) Silde Animation
b) Impress
c) Writer
d) Graphics
Ans: b) Impress
5. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत निम्न में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल हम Past Unformatted Text के लिए करते है?
a) Ctrl + Shift + v
b) Ctrl + Alt + Shift + v
c) Ctrl + Alt + v
d) None
Ans: b) Ctrl + Alt + Shift + v
6. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में सबसे छोटा एवम् सबसे बड़ा Font का साइज कितना होता है?
a) 8, 96
b) 6, 96
c) 6, 72
d) 6, 94
Ans: b) 6, 96
7. वह कौन सी शॉर्टकट की है जो Jump to Last edited slide पर जाने के लिये इस्तेमाल की जाती है ?
a) CTRL+NUMBER
b) ALT+SHIFT+F5
c) SHIFT+F5
d) None of above
Ans: b) ALT+SHIFT+F5
8. LibreOffice Impress के अंतर्गत वह कौन सी फाइल है जिसका प्रारूप नहीं जोड़ा जाता है?
a) जेपीईजी – JPEG
b) एच टी एम एल – HTML
c) जी आई एफ – GIF
d) डब्लू ए वीI – WAV
Ans : b) एच टी एम एल – HTML
9. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में बुलेट एंड नम्बरिंग का ऑप्शन किस मेनू के अंतर्गत होता है?
a) File
b) Format
c) Slide
d) Insert
Ans: b) Format
10. Impress के अंतर्गत किसी भी शेप को send to back के लिए कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता हैं?
a) Ctrl+Shift+ –
b) Ctrl+Shift
c) Ctrl+Shift+ +
d) None of these
Ans: a) Ctrl+Shift+ –
11. LibreOffice Impress के अंतर्गत किसी भी प्रेजेंटेशन को हम कौन से Format में Export कर सकते है?
a) PDF
b) BMP
c) GIF
d) All
Ans: d) All
12. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस प्रेजेंटेशन के अंतर्गत कौन सी डिफॉल्ट टेंप्लेट है?
a) Image Only
b) Content Only
c) Title Only
d) Title and Content
Ans: d) Title and Content
13. किस मीनू के अंतर्गत Slide pane का ऑप्शन आता है?
a) View
b) Page Layout
c) Insert
d) Format
Ans: a) View
14. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत ऑप्टिमल ज़ूम कितने प्रतिशत होता है ?
a) 75%
b) 95%
c) 100%
d) 200%
Ans: a) 75%
15. Libreoffice Impress में कौन सी शॉर्टकट की का इस्तेमाल वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो को शुरू करने के लिए किया जाता है ?
a) Shift + Alt + F5
b) Shift + 5
c) Shift + F5
d) Ctrl + F5
Ans: c) Shift + F5
16. Impress के अंतर्गत सब स्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl+Shift+B
b) Ctrl+Shift+P
c) Ctrl+B
d) None of these
Ans: a) Ctrl+Shift+B
17. निम्नलिखित में से प्रत्येक वस्तु के लिए कहां से समय निर्धारित किया जा सकता है?
a) स्लाइड शो – स्लाइड ट्रांजिशन
b) व्यू – एनीमेशन
c) फॉर्मेट – एनिमेशन
d) स्लाइड शो – कस्टम ट्रांजिशन
Ans: a) स्लाइड शो – स्लाइड ट्रांजिशन
18. Impress स्लाइड को बंद करने के लिए हम कौन सी key का प्रयोग करते हैं |
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + W
d) Ctrl + P
Ans: c) Ctrl + W
19. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत Macros की कंमाड कौन से मीनू में होती है?
a) Slides
b) Tools
c) Insert
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b) Tools
20. Impress के अंतर्गत Clear Direct Formatting का ऑप्शन कौन से मेनू में होता है?
a) File
b) Format
c) Tools
d) Window
Ans: b) Format
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।