CCC Objective Questions – Test 31

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 31 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. अपने कंप्यूटर में एम एस डॉस का कौन सा संस्करण चल रहा हैं उसको जानने के लिये हम कौन सी कमांड का प्रयोग करते है ?
A. FORMAT command
B. DIR command
C. VER command
D. DISK command

Answer :- C. VER command

2. एक प्रोसेसर……………. है ?
A. जोकि मेमोरी के अंतर्गत निर्देशों द्वारा निर्दिष्ट संचालन का अनुक्रम करता है।
B. वह उपकरण है जहां पर सूच्नाओ का संग्रह किया जाता है
C. निर्देशों का एक अनुक्रम है
D. उपर्युक्त सभी

Answer :- A. जोकि मेमोरी के अंतर्गत निर्देशों द्वारा निर्दिष्ट संचालन का अनुक्रम करता है।

3. Data encryption क्या  होता हैं?
A. is mostly used by public networks
B. is mostly used by financial networks
C. cannot be used by private installations
D. is not necessary, since data can’t be intercepted

Answer :- B. is mostly used by financial networks

4. एक अनुवादक जोकि उच्च स्तरिय भाषा में लिखे गए एक संपूर्ण प्रोग्राम को पढ़ता है एवम्‌  इसे मशीन भाषा कोड में परिवर्तित करता है
A. assembler
B. translator
C. compiler
D. system software

Answer :- C. compiler

5. वह सिस्टम सॉफ़्टवेयर जो सॉफ्टवेयर को सरल बनता हैं?
A. spreadsheet
B. operating environment
C. timesharing
D. multitasking

Answer :- C. time sharing

6. ……………. एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर नहीं है?
A. Word processing
B. Spreadsheet
C. UNIX
D. Desktop publishing

Answer :- C. UNIX

7. निम्न में से कौन सा ऑप्शन ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्य श्रेणी नहीं है।
A. Memory management
B. File management
C. Virus Protection
D. Processor management

Answer:- C. Virus Protection

8. प्रथम प्रक्रिया जो लिनक्स कर्नेल के द्वारा शुरू की गई है?
A. boot process
B. init process
C. batch process
D. zombie process

Answer:- B. init process

9. ऐसी कौन सी कमांड है जो डिस्क की वर्तमान डायरेक्टरी के कॉन्टेंटको सूचीबद्ध करती है।
A. Dir
B. Cd
C. Copy
D. Tree

Answer:- A. Dir

10. बैच फ़ाइल किस एक्सटेंशन का प्रयोग करती है?
A. >DOC
B. .DOS
C. .BAT
D. .PRG

Answer:- C. .BAT

11. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य होता है?
A) यह कंप्यूटर के संसाधनों को बड़ी ही कुशलता के साथ प्रबंधित करता है
B) निष्पादन हेतु नौकरियों को शेड्यूल करने का ख्याल रखता है
C) डेटा तथा निर्देशों के प्रवाह का प्रबंधन करना
D) उपरोक्त सभी

Answer :- D) उपरोक्त सभी

12. वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो कंप्यूटरो  के बीच में नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता है?
A) Windows 3.1
B) Windows 95
C) Windows 2000
D) Windows NT

Answer :- A) Windows 3.1

13. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
A) कंप्यूटर हार्डवेयर का सबसे कुशल प्रयोग करने के लिए
B) लोगों को कंप्यूटर का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान करने  के लिए,
C) सिस्टम प्रोग्रामर नियोजित रखने के लिए
D) कंप्यूटर का उपयोग को आसान बनाने के लिए

Answer :- A) कंप्यूटर हार्डवेयर का सबसे कुशल प्रयोग करने के लिए

14. निम्न में से किसको सीधे हार्डवेयर पर बनाया गया है?
A) Computer Environment
B) Application Software
C) Operating System
D) Database System

Answer :- C) Operating System

15.ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य है?-
A) Manage Commands
B) Manage Users
C) Manage Programs
D) Manage Resources

Answer :- D) Manage Resources

16. फाइल सिस्टम “NTFS” का मतलब है
A) New Type File System
B) Never Terminated File System
C) New Technology File System
D) Non Terminated File System

Answer :- C) New Technology File System

17. Deadlocks को संभालने का दृष्टिकोण ………………… नहीं है
A. Deadlock Prevention
B. Deadlock Avoidance
C. Detect & Recover
D. Virtual Memory

Answer:- D. Virtual Memory

18. कौन सी मेमोरी आवंटन नीति प्रक्रिया हेतु सबसे बड़ा छेद आवंटित करती है?
A. Best-Fit
B. Worst-Fit
C. First-Fit
D. कोई नहीं 

Answer:- B. Worst-Fit

19. निम्नलिखित में से किसे एक मेमोरी के भाग के रूप में जाना जाता है?
A. Sector
B. Offset
C. Page
D. Frame

Answer:- D. Frame

20. कंमाड ईंटरप्रेटर को भी जाना जाता है     A. Prompt
B. Shell
C. Command
D. DOS Prompt

Answer:- B. Shell

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 31 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :