MS Word Objectives question – 2

हैलो दोस्तो, MS Word – Objectives टेस्ट सीरीज – 2 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. Ms Word को रन कमांड के द्वारा खोलने के लिए क्या टाईप करते है।
a) विनज़िप – Winzip
b) विनवर्ड – Winword
c) एम् एस डॉस – MS DOS
d) एम् एस वर्ड – MS Word

Answer – b) विनवर्ड (Winword)

2. MS Word 2010 में पहला मेनू कौन सा है।
a) टूल्‍स (Tools)
b) फाइल (File)
c) ओपन (Open)
d) व्‍यू (View)

Answer – b) फाइल (File)

3. MS Word मे बनी हुई फाइल का एक्सटैन्शन होता है।
a) वर्ड (Word)
b) डॉक्‍स (DOX)
c) आर टी एफ (RTF)
d) बीएमपी (BMP)

Answer – b) डॉक्‍स (DOX)

4 . डबल लाइन स्पेसिंग की शॉर्टकट key ——— होती हैं।
a) Shift + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 1
d) Shift + 2

Answer – b) Ctrl+ 2

5. एमएस वर्ड की विशेषताऍ क्या है।
a) स्‍पेलिंग चैकिंग
b) ग्राफिक्‍स
c) दोनो
d) इनमे से कोई नही

Answer – c) दोनो

6. Selected लाइन को डबल अंडरलाइन करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + D
b) Ctrl + Shift + U
c) Ctrl + Shift + D
d) Ctrl + U

Answer – c) Ctrl + Shift + U

7. Selected लाइन को जस्टीफाई एलाइनमैंट करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Shift + R
b) Shift + I
c) Ctrl+ I
d) Ctrl+ J

Answer – d) Ctrl + J

8. टी सी का प्रयोग करके आप क्या बना सकते है।
a) हेडिंग स्‍टाईल्‍स
b) आउटलाइन लेवल्‍स
c) कस्‍टम स्‍टाईल्‍स
d) उपरोक्‍त सभी

Answer – d) उपरोक्‍त सभी

9. Subscript करने की शॉर्टकट कुंजी ————— होती हैं।
a) Ctrl+ –
b) Ctrl + =
c) Ctrl + Shift + $
d) Shift + S

Answer – b) Ctrl+ =

10. —————— एक विषय सूची हैं जो डॉक्युमेंट्स में अपने से संबंधित रेफ्रेन् पेज के साथ उपस्थित होता हैं।
a) Index
b) Table
c) Table Of Content
d) Clipboard

Answer – c) Table Of Content

11. किसी भी टेक्स्ट एवं ग्राफिक् को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।
a) Selected
b) Import
c) Paste
d) None of Above

Answer – a) Selected

12. फॉन्ट डायलॉग बाक् को प्रदर्शित करने के लिए हम किस कुंजी का उपयोग करते हैं।
a) Ctrl + D
b)Ctrl + P
c) Ctrl + Shift + G
d) Ctrl + H

Answer – a) Ctrl + D

13. Selected लाइन का लेफ्ट एलाइनमेंट करने के लिए शार्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + L
b) Ctrl + D
c) Shift + L
d) Tab

Answer – a) Ctrl + L

14. ———– के जरिए हम वर्तमान डॉकयुमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉकयुमेंट या वेबसाइट से जोड़ते हैं।
a) लिंकेज
b) हाइपरलिंक
c) हाइपोलिंक
d) लिंक

Answer –b) हाइपरलिंक

15 . किस कमांड द्वारा डॉकयुमेंट को प्रिंट करने से पहले देख सकते हैं।
a) सेंड टू
b) वेब पेज प्रिव्‍यू
c) प्रिंट प्रिव्‍यू
d) प्रिन्‍ट

Answer – (c) प्रिंट प्रिव्‍यू

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।