हैलो दोस्तो, MS Word – Objectives टेस्ट सीरीज – 1 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है।
a) माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज (Microsoft Windows)
b) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम (Word Processing Program)
c) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
d) इनमे से कोई नही (None Of Above)
Answer – b) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम (Word Processing Program)
2. Ms Word मे बनाई हुई फाईल को हम किस नाम से जानते है।
a) प्रोग्राम (Program)
b) ग्राफ (Graph)
c) टेक्स्ट (Text)
d) डाक्यूमेंट (Document)
Answer – d) डाक्यूमेंट
3. Ms Word मे सबसे ऊपर दिखाई देने वाली बार को क्या कहते है।
a) टास्क बार (Task Bar)
b) टाइटल बार (Title Bar)
c) स्टेण्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar)
d) टूल बार (Tool Bar)
Answer – b) टाइटल बार (Title Bar)
4. Ms Word 2016 मे टेक्स्ट को सेलेक्ट करने पर ……………… प्रदर्शित होता है।
a) मिनीबार (Minibar)
b) टास्कबार (Taskbar)
c) मीनी टूलबार (Mini Toolbar)
d) मेन्यूबार (Menu bar)
Answer – c) मीनीटूलबार (Minibar)
5. Ms Word 2007 में फाईल को खोलने, सेव एवं बंद करने से संबन्धित कमांड —————– में होती हैं।
a) न्यू
b) ऑफिस बटन
c) होम
d) इन्सर्ट
Answer – (b) ऑफिस बटन
6. _______डॉकयुमेंट को बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं।
a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
d) माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वॉइंट
Answer – (c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
7. Word 2010 के फाइल menu के क्या क्या कार्य होते हैं।
a) नई फाईल बनाना
b) फाईल सेव करना
c) पुरानी फाईल खोलना
d) उपरोक्त सभी
Answer – d) उपरोक्त सभी
8. हम किस कमांड द्वारा अन्य सॉफ्टवेयर से लाए गए ऑब्जेक्ट में परिवर्तन कर सकते हैं।
a) कन्वर्ट ऑब्जेक्ट
b) ऑब्जेक्ट
c) चैंज ऑब्जेक्ट
d) इनमें से कोई नहीं
Answer – b) ऑब्जेक्ट
9. डॉकयुमेंट के एक भाग की सूचना को दूसरे भाग में दिखाता हैं।
a) लिंकेज
b) क्रॉस-रिफ्रेंस
c) डाक्यूमेंन्ट
d) हाइपरलिंक
Answer – b) क्रॉस-रिफ्रेंस
10. पैराग्राफ को सेंटर अलाईन करने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।
a) Ctrl + Shift + D
b) Ctrl + E
c) Ctrl + Shift + U
d) Ctrl + U
Answer – b) Ctrl + E
11. किस कमांड की सहायता से किसी भी टेक्स्ट या ग्राफिक्स को स्थायी रूप से हटा सकते हैं।
a) डिलीट (Delete)
b) क्लियर ऑल (Clear All)
c) क्लियर (Clear)
d) डिलीट ऑल (Delete All)
Answer – c) सिलेक्ट ऑल (Select All)
12. Go to कमांड की सहायता से डॉकयुमेंट में हम ————– को दिए गए स्थान पर भेज सकते हैं।
a) कर्सर
b) टेक्सट
c) पेज नम्बर
d) कैरेक्टर
Answer – a) कर्सर
13. फुटनोट और एंडनोट का प्रयोग …………….. के लिए किया जाता है।
a) रिफ्रेंन्स
b) सूचना
c) लिस्ट
d) प्वांइंट
Answer – a) रिफ्रेंन्स
14. किस कमांड द्वारा डॉकयुमेंट को प्रिंट करने से पहले देख सकते हैं।
a) सेंड टू
b) वेब पेज प्रिव्यू
c) प्रिंट प्रिव्यू
d) प्रिन्ट
Answer – (c) प्रिंट प्रिव्यू
15. पेज सेटअप कमांड की सहायता से निम्न मै से किनको बदला जा सकता हैं।
a) मार्जिन, पेपर साइज, कलर
b) पेपर स्त्रोत, ले आउट
c) A और B दोनों
d) फाइल का नाम
Answer – (c) A और B दोनों
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।