MS Word Objectives question – 5

हैलो दोस्तो, MS Word – Objectives टेस्ट सीरीज – 5 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. पहले से सेव किए गए डॉकयुमेंट को हम किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए  किस  कमांड का उपयोग करते हैं।
a) होम – Home
b) टूल्‍स – Tools
c) पेज लेआउट – Page Layout
d) इन्‍सर्ट – Insert

Answer – b) टूल्‍स – Tools

2. बायीं तरफ से किसी अकेले कैरक्टर को मिटाने के लिए हम कौन सी  कुंजी (key) को प्रेस कर सकते हैं।
a) डिलीट – Delete
b) बैकस्‍पेस – Backspace
c) एन्‍टर – Enter
d) स्‍पेसबार – Backspace

Answer – b) बेकस्पेस (Backspace)

3. विंडोज में हेल्प के लिए कौन सी  शॉर्टकट कुंजी होती हैं।
a) F1
b) F2
c) F3
d) F4

Answer – a) F1

4. पिक्चर कमांड द्वारा पिक्चर को कहां से इन्सर्ट कर सकते हैं।
a) फ्रॉम फाईल
b) ऑटो शेप
c) चार्ट
d) उपरोक्‍त सभी

Answer – a) फ्रॉम फाईल

5. रिप्लेस कमांड की शार्टकट कुंजी क्या  होती हैं।
a) Ctrl + K
b) Ctrl + H
c) Ctrl + U
d) Ctrl + N

Answer – b) Ctrl + H

6. न्यूज़ पेपर कॉलम् के लिए सामान्य एप्लिकेशन हैं।
a) न्‍यूज रीडिंग – News Reading
b) न्‍यूज लेटर – News Letter
c) न्‍यूज – News
d) न्‍यूज एडिटर – News Editor

Answer – b) न्‍यूज लेटर – News Letter

7. एमएस वर्ड में नया डॉकयुमेंट किस टेम्पलेट पर आधारित होता हैं।
a) जर्नल – General
b) नॉरमल – Normal
c) टैंपलेट – template
d) स्‍टैण्‍डर्ड – Standard

Answer – b) नॉरमल (Normal)

8. टूलबार कमांड की मदद से क्या किया जाता हैं।
a) विभिन्‍न टूलबार को स्‍क्रीन पर ऑन-ऑफ कर सकते हैं
b) नई टूलबार बना एवं हटा सकते हैं
c) टूलबार के नाम को  बदल सकते हैं
d) उपरोक्‍त सभी

Answer – d) उपरोक्‍त सभी

9. डेट टाईम कमांड द्वारा डेट एवं टाईम को कहॉं पर इन्सर्ट किया जा सकता हैं।
a) पेज के नीचे
b) पेज के ऊपर
c) कर्सर की वर्तमान स्थिति पर
d) उपरोक्‍त सभी

Answer – c) कर्सर की वर्तमान स्थिति पर

10. एमएस वर्ड की फाइल में क्या – क्या हो सकता हैं।
a) टेक्‍स्‍ट – Text
b) ग्राफिक्‍स – Graphs
c) टेबल – Table
d) उपरोक्‍त सभी – All Of Above

Answer – d) उपरोक्‍त सभी – All of Above

11. एमएस वर्ड में रूलर कमांड का क्या कार्य होता हैं।
a) रूलर बार को छुपाना या  दिखाना
b) रूलर बार का नाम बदलना
c) टेक्स्ट फॉरमेटिग
d) इनमें से कोई नहीं

Answer – b) रूलर बार को छुपाना या  दिखाना

12. कौन सा एप्लिकेशन आपको पर्सनल लेटर, फॉर्म लेटर, बॉशर, फैक् और व्यवसायिक मैन्यूअल जैसे विभिन्न प्रकार के लिखित डॉकयुमेंट को तैयार करने में मदद करता हैं।
a) वर्ड प्रोसेसर
b) वर्ड पैड
c) नोट पैड
d) इनमें से कोई नहीं

Answer – a) वर्ड प्रोसेसर

13. एमएस वर्ड में स्पेलिंग की जांच हेतु कौन सी शॉर्टकट कुंजी होती हैं।
a) F2
b) F7
c) F8
d) F4

Answer – b) F7

14. किस कमांड से हम डॉकयुमेंट को मेल द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं।
a) प्रिन्ट -Print
b) सेण्‍ड टू – Send to
c) गो टू – Go To
d) A तथा B

Answer – c) गो टू – Go To

15. किस बटन द्वारा हैडिंग, सबहैडिंग एवं बॉडी टेक्स्ट को छुपाया जा सकता हैं।
a) प्रामोट
b) एक्‍सपेंड
c) कॉलेप्‍स
d) डिमोट

Answer – c) कॉलेप्‍स

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।