हैलो दोस्तो, MS Word – Objectives टेस्ट सीरीज – 4 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. वेब पेज डिजाइन करते वक़्त ——————- स्क्रिप्ट भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
a) एचटीएमएल – Hyper Text Markup Language
b) एचएलएमएल – Hyper Link Markup Language
c) एचटीडब्ल्यूएल – Hyper Text Web Language
d) इनमें से कुछ भी नहीं – None of Above
Answer – a) एचटीएमएल – Hyper Text Markup Language
2. किस कमांड की मदद से पूरे डॉकयुमेंट को सेलेक्ट किया जाता हैं।
a) सिलेक्ट – Select
b) सिलेक्ट पेज – Select Page
c) सिलेक्ट ऑल – Select All
d) सिलेक्ट स्पेसल – Select Special
Answer – c) सिलेक्ट ऑल – Select All
3. रिप्लेस कमांड की सहायता से हम डॉकयुमेंट में दी गई कौन–कौन सी चीजों को बदल सकते हैं।
a) टेक्स्ट फॉरमेट ग्राफिक
b) फुटनॉट एण्डनॉट
c) ग्राफ ऍनोटेशन
d) उपरोक्त सभी
Answer – d) उपरोक्त सभी
4. डॉकयुमेंट में माउस द्वारा एक लाइन को सेलेक्ट करने के लिए कौन से ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
a) तीन बार क्लिक करके
b) दो बार क्लिक करके
c) चार बार क्लिक करके
d) स्क्रोल बटन द्वारा
Answer – a) तीन बार क्लिक करके
5. डॉकयुमेंट में चिन्हित की हुई निश्चित लोकेशन पर पहुंचने के लिए कौन से ऑप्शन का प्रयोग होता हैं।
a) इंडेक्स – Index
b) हाइपरलिंक – Hyperlink
c) बुकमार्क – Bookmark
d) टेबल – Table
Answer – c) बुकमार्क – Bookmark
6. किस व्यू में हैडर, फुटर एवं बैकग्राउंड आदि स्क्रीन पर प्रदर्शित होती हैं।
a) ड्राफ्ट – Draft
b) वेब लेआउट – Web Layout
c) आउट लाइन – Outline
d) प्रिंट लेआउट – Print Layout
Answer – d) प्रिंट लेआउट – Print Layout
7. किसी विशेष चिन्हह को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमांड प्रयोग होती हैं।
a) इन्सर्ट – Insert
b) सिंबल – Symbol
c) स्पेशल करेक्टर – Special character
d) इनमें से कोई नहीं – None of Above
Answer – b) सिंबल – Symbol
8. हम फॉन्ट कमांड द्वारा किसकी फॉरमेटिंग कर सकते हैं।
a) करेक्टर – Character
b) पेरेग्राफ – Paragraph
c) पेज – Page
d) उपरोक्त सभी – All of Above
Answer – a) करेक्टर – Character
9. डॉकयुमेंट को स्वत: ही ठीक करने के लिए हम ————— का उपयोग करते हैं।
a) ऑटो करेक्ट फीचर – Auto Correct Feature
b) ऑटो कम्पलीट फीचर – Auto Complete Feature
c) बिल्डिंग ब्लॉक्स – Building Blocks)
d) फोर्मेटिंग – Formatting
Answer – a) ऑटो करेक्ट फीचर – Auto Correct Feature
10. किसी भी फाइल को खोलने की शार्टकट कुंजी —————- होती हैं।
a) Ctrl + E
b) Ctrl + M
c) Ctrl + O
d) Ctrl + W
Answer – c) Ctrl + O
11. Find कमांड के लिए शार्टकट कुंजी —————— होती हैं।
a) Ctrl + K
b) Ctrl + F
c) Ctrl + D
d) Ctrl + U
Answer – b) Ctrl + F
12. निम्न में से कौन सा रिबन टैब, एमएस वर्ड 2007 में नहीं होता हैं।
a) होम (Home)
b) टूल्स (Tools)
c) पेज लेआउट (Page Layout)
d) इन्सर्ट (Insert)
Answer – b) Tools
13. इन्वाइस और व्यवसायिक पत्र जैसे कार्यो के लिए —————- एक पहले से डिजाइन किया हुआ डॉकयुमेंट होता हैं।
a) टेम्पलेट (Template)
b) फाइल (File)
c) फॉर्म (Form)
d) डेटाबेस (Database)
Answer – a) टेम्पलेट (Templates)
14. पेज नंबर कमांड द्वारा पेज नंबर में क्या परिवर्तन किया जा सकता हैं।
a) पेज नम्बर की पॉजिशन
b) पेज नम्बर को अलाइनमेंट
c) पेज नम्बर की फॉरमेटिंग
d) उपरोक्त सभी
Answer – d) उपरोक्त सभी
15. प्रिंट command के पेज रेंज में कौन सा ऑप्शन होता हैं।
a) ऑल
b) करंट पेज
c) पेजस
d) उपरोक्त सभी
Answer – d) उपरोक्त सभी
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।