1. सरल पुनर्निधारणीय भाषा कौन सी हैं?
2. डाटा प्रोसेसिंग में प्रयोग की जाने वाली सिलिकॉन चिप को कहते हैं?
3. मैग्नेटिक बबल मैमोरी के अंतर्गत कितने प्रकार के स्टोरेज लूप्स होते हैं?
4. मुख्य मैमोरी के सबसे निकट कौन हैं?
5. कौन सी मशीन को चार्ल्स बेबेज के द्वारा नहीं बनाया गया?
6. जिस कम्प्यूटर मे डिजिटल एवम् एनालॉग दोनों ही प्रकार की प्रक्रिया होती हैं, उसे कहते है?
7. कॉम्पेक्ट डिस्क में कौन सी टेकनोलॉजी का प्रयोग होता हैं?
8. फ्लॉपी डिस्क, जो कि लचीली प्लास्टिक की बनी होती हैं क्या कहलाती हैं?
9. माइक्रोप्रोसेसर उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी हैं?
10. किस विज्ञान के साथ Cybernetics का विषय डील करता हैं?
11. कम्प्यूटर का नर्व सेंटर कहलाता हैं?
12. माइक्रोप्रोसेसर को किसके द्वारा खोजा गया था?
13. डाटा को स्टोर करने से पहले डिस्क को …………………… करना चाहिए।
14. Number Crunchier किसके लिए अनौपचारिक नाम हैं?
15. निम्न में से कौन सा डिटेक्टर के साथ जुड़ा हुआ होता हैं?
16. कम्प्यूटर शब्द की लंबाई किसमें मापी जाती हैं?
17. मैग्नेटिक टेप किस तरह की सेवा देता हैं?
18. कम्प्यूटर सिस्टम मुख्य रूप से किन इकाइयों से मिलकर बनता हैं-
19. डिजिटल डिवाइस का उदाहरण हैं?
20. निम्न्लिखित में से कौन सा माइक्रो कम्प्यूटर नहीं हैं?