हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 23 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. ऐसी कौन सी कमांड है जिसके द्वारा Directory अथवा Sub directory बनती है?
A. Dir
B. Md
C. Mkdir
D. Both b and c
Answer:- C. Mkdir
2. निम्न में से कौन भाषा प्रोसेसर है?
A. Assembles
B. Compilers
C. Interpreters
D. उपरोक्त सभी
Answer:- D. उपरोक्त सभी
3. मेमोरी क्या है?
A. ऐसा उपकरण है जो मेमोरी में निर्देशों द्वारा निर्दिष्ट संचालन का अनुक्रम करता है।
B. वह उपकरण जहां पर सूचना को संग्रहीत किया जाता है
C. निर्देशों का एक अनुक्रम है
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer:- B. वह उपकरण जहां पर सूचना को संग्रहीत किया जाता है
4. निम्नलिखित में कौन सा फ़ंक्शन लोडर द्वारा किया गया है ?
A. कार्यक्रमों हेतु स्मृति में स्थान आवंटित करें तथा ऑब्जेक्ट डेक के बीच प्रतीकात्मक संदर्भ हल करें
B. आवंटित स्थान के अनुरूप सभी पता स्थानों, जैसे कि address constants, to correspond to the allocated space.
C. फिजिकल रूप से मशीन निर्देशों और डेटा को स्मृति में रखें।
D. उपरोक्त सभी
Answer:- D. उपरोक्त सभी
5. Fork – फोर्क क्या हैं
A. the dispatching of a task
B. the creation of a new job
C. the creation of a new process
D. increasing the priority of a task
Answer:- C. the creation of a new process
6. प्रोग्राम के अलग–अलग संकलित मॉड्यूल को निष्पादन के लिए उपयुक्त रूप में जोड़ने वाला सिस्टम प्रोग्राम कौन सा है?
A. assembler
B. linking loader
C. cross compiler
D. load and go
Answer:- B. linking loader
7. हार्ड डिस्क के लिए एक से ज्यादा रीसायकल बिन होने पर–
A. आप प्रत्येक Recycle bin के लिए अलग – अलग आकार निर्धारित कर सकते हैं
B. आप अपनी हटाई गई फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए किसी भी रीसायकल बिन का उपयोग करना चुन सकते हैं
C. उनमें से किसी एक को भी डिफ़ॉल्ट रीसायकल बिन बनाया जा सकता हैं
D. इनमें से कोई भी नहीं
Answer:- A. आप प्रत्येक Recycle bin के लिए अलग – अलग आकार निर्धारित कर सकते हैं
8. Real time operating system का कौन सा उदाहरण है ?
A. Lynx
B. MS DOS
C. Windows XP
D. Process Control
Answer:- D. Process Control
9. वह विंडोज संस्करण जो 64 बिट प्रोसेसर को समर्थन करता है?
A. Windows 98
B. Windows 2000
C. Windows XP
D. Windows 95
Answer:- C. Windows XP
10. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम , क्लाइंट सर्वर नेटवर्क को लागू करने के लिए चुना जाता हैं?
A. MS DOS
B. Windows
C. Windows 98
D. Windows 2000
Answer:- D. Windows 2000
11. उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बताइये जो कम्प्यूटरो के बीच नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता है?
A. Windows 3.1
B. Windows 95
C. Windows 2000
D. Windows NT
Answer:- A. Windows 3.1
12. ……………….. ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
A. P11
B. OS/2
C. Windows
D. Unix
Answer:- A. P11
13. यदि सिस्टम में के अंतर्गत Date और Time गलत है, तो इसको कहाँ से रीसेट किया जा सकता है?
A. Write
B. Calendar
C. Write file
D. Control panel
Answer:- D. Control panel
14. IBM द्वारा सन् 1981 में जो कम्प्यूटर जारी किया था उस समय सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?
A. MS-DOS
B. PC-DOS
C. OS/360
D. CP/M
Answer :- D. CP/M
15. Multiprogramming क्या होती हैं?
A. मेमोरी आवंटन की एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा प्रोग्राम बराबर- बराबर भागों में विभाजित किया जाता है, या Pages और Core को बराबर भागों अथवा ब्लॉक में विभाजित किया जाता है।
B. उन पतों को शामिल करता है जोकि एक गणना के निष्पादन के दौरान प्रोसेसर द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है।
C. प्रोसेसर के समय को आवंटित करने की विधि है।
D. उस समय कोर के अलग क्षेत्रों में रहने के लिए Multiple प्रोग्राम की अनुमति देता है।
Answer :- D. उस समय कोर के अलग क्षेत्रों में रहने के लिए Multiple प्रोग्राम की अनुमति देता है।
16. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
A. A collection of hardware components
B. A collection of input-output devices
C. A collection of software routines
D. All of the above
Answer :- C. A collection of software routine
17. एम एस डॉस के अंतर्गत कौन सी कमांड का प्रयोग Blank floppy disk की सतह को क्षेत्रों में विभाजित करने तथा प्रत्येक को एक पता असाइन करने के लिए किया जाता है?
A. FORMAT command
B. FAT command
C. VER command
D. CHKDSK command
Answer :- A. FORMAT command
18. यदि किसी प्रोग्राम के अंतर्गत Virtual Address में बिट्स की संख्या 16 है तथा Page का आकार 0.5 बाइट्स है तो वर्चुअल एड्रेस स्पेस में पेज की संख्या कितनी होगी?
A. 16
B. 32
C. 64
D. 128
Answer :- D. 128
19. एक माइक्रो कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शुरू की गयी प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A. Cold booting
B. Booting
C. Warm booting
D. Boot recording
Answer :- B. Booting
20. उन प्रोग्राम्स को क्या कहते हैं जोकि कम्प्यूटर को प्रयोग करने योग्य बनाते है?
A. Application software
B. System software
C. Firm ware
D. Shareware
Answer :- B. System software
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 23 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।