CCC Objective Questions – Test 29

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 29 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. प्रत्येक कंप्यूटर के सभी हिस्सों को सही प्रकार से कार्य करने तथा दूसरे सभी प्रकार के प्रोग्रामों को चलाने के लिए उसमें एक………होना आवश्यक है?
A. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
B. कंपाइलर
C. इंटरप्रेटर
D. ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer:- D. ऑपरेटिंग सिस्टम

2. तीन शब्दों को हटाने के लिए Vi एडिटर में किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
A. 3$d
B. 3 dw
C. 3 x
D. 3 dd

Answer:- B. 3 dw

3. निम्नलिखित में से कौन सी कमांड फ़ाइल की आखिरी 10 लाइनो को सूचीबद्ध करता है?
A. grep
B. tail
C. head
D. cat

Answer:- B. tail

4. वह ऑप्शन जो ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्य श्रेणी में नहीं है।
A. Memory management
B. File management
C. Virus Protection
D. Processor management

Answer:- C. Virus Protection

5. निम्न में से कौन सा NIS डोमेन, NIS क्लाइंट और सर्वर के बारे में जानकारी  ढूंढता एवम्‌ स्टोर करता है?
A. ypwhich
B. ypbind
C. ypcat
D. yppoll

Answer:- B. ypbind

6. directory structures को कॉपी और आउट करने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. copy
B. cp – p
C. cpio
D. cp

Answer:- C. cpio

7. फ़ाइलों की तुलना करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
A. ccp
B. du
C. cmp
D. comp

Answer:- C. cmp

8. Booting के समय मुख्य मेमोरी के अंतर्गत क्या लोड किया जाता है?
A. internal command instructions
B. external command instructions
C. utility programs
D. word processing instructions

Answer:- A. internal command instructions

9. सिस्टम को डीबग करने का क्या मतलब है?
A. सही सिस्टम का पता लगाना, इंस्टॉल करना
B. सिस्टम में error  का पता लगाना तथा उसको ठीक करना
C. सही सिस्टम का पता लगाना
D. ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना करना

Answer:- B. सिस्टम में error  का पता लगाना तथा उसको ठीक करना

10. ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझ सकते है?
a) इनपुट और आउटपुट डिवाइस का एक संग्रह
b) दैनिक सॉफ्टवेयर का एक संग्रह
c) हार्डवेयर घटकों का एक संग्रह
d) ऊपर के सभी

Answer:- B. दैनिक सॉफ्टवेयर का एक संग्रह

11. समान हार्डवेयर पर स्वचालित रूप से Red Mat Linux को इंस्टॉल करने के लिए किस प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है?
A. bzimage.img
B. tar
C. ghost
D. mkkickstart

Answer:- D. mkkickstart

12. फ़ाइल की कॉपी बनाने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. tar
B. cpio
C. cp
D. copy

Answer:- C. cp

13. कौन सी कमांड का प्रयोग NFS फाइल सिस्टम को माउंट करने के लिए करते है?
A. nfsmount
B. knfsd
C. mount
D. All of the above

Answer:- C. mount

14. Linux एक …………. ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) ओपन सोर्स
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) विंडोज
d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A. ओपन सोर्स

15. FSF की स्थापना किस व्यक्ति ने की?
A. Linus Torvalds
B. Richard Stallman
C. Bob Young
D. All of the above

Answer:- B. Richard Stallman

16. Vi एडिटर के अंतर्गत किस कमांड का प्रयोग, किसी शब्द के अंत में आगे बढ़ने के लिए किया जाता है?
A. c
B. d
C. b
D. e

Answer:- D. e

17. इलेक्ट्रॉनिक मेल संदेशों को एक मशीन से दूसरे मशीन में स्थानांतरित करने के लिए किस टीसीपी / आईपी प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है?
A. FTP
B. SNMP
C. SMTP
D. RPC

Answer:- C. SMTP

18. GNU किस पर आधारित है
A. CORBA toolkit
B. COM/DCOM toolkit
C. ORE toolkit
D. OLE DB toolkit

Answer:- A. CORBA toolkit

19. किस शैल वाइल्डकार्ड का उपयोग सिंगल कैरेक्टर को मैच करने के लिए किया जाता है?
A. [!ijk]
B. [ijk]
C. ?
D. *

Answer:- C. ?

20. किस कमांड का प्रयोग हम Vi एडिटर में कर्सर को बाईं ओर ले जाने के लिए करते है?
A. h
B. k
C. j
D. i

Answer:- A. h

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 29 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :