CCC Objective Questions – Test 24

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 24 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. यदि आप एक ही समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम का निष्पादित करना चाहते हैं, तो आपके द्वारा प्रयोग किए जा रहे सिस्टम सॉफ़्टवेयर में कौन सी क्षमता होनी चाहिए:
A) word processing
B) virtual memory
C) compiling
D) multitasking

Answer :- D) multitasking

2. मशीनी भाषा की बजाय एसेंबली भाषा का उपयोग करने के लाभ हैं
A) यह निमोनिक तथा पढ़ने में आसान है।
B) कोइ भी प्रतीकात्मक, पूर्ण नहीं संबोधित करता है
C) कार्यक्रम के लिए डेटा का परिचय बहुत ही आसान है
D) उपरोक्त सभी

Answer :- D) उपरोक्त सभी

3. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है?
A) Operating system
B) Graphic program
C) Word Processing
D) Database program

Answer:- A) Operating system

4. ………………. ब्लॉक डिवाइस है?
A) mouse
B) printer
C) terminals
D) disk

Answer :- D) disk

5. VSAM फ़ाइल का फ़ाइल संगठन घटक  है?
A) relative record data set
B) keyed sequential data set
C) entry sequential data set
D) उपर्युक्त सभी

Answer :- D) उपर्युक्त सभी

6. अनुवादक के रूप में सबसे अच्छा वर्णन किसको किया गया है
A) application software
B) system software
C) hardware component
D) उपर्युक्त सभी

Answer :- B) system software

7. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ़्टवेयर है जो माइक्रो कम्प्यूटर्स पर इस्तेमाल किया जाता है?
A) MS-DOS
B) PC-DOS
C) Unix
D) उपर्युक्त सभी

Answer :- D) उपर्युक्त सभी

8. उस सॉफ़्टवेयर को क्या कहते है जिसको कानूनी रूप से संकलित किया जा सकता है और मुफ्त में उपयोग किया जा सकता है?   
A) Shareware program
B) Public domain program
C) Firmware program
D) Mind ware

Answer :- B) Public domain program

9. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत नही आता है?
A) Windows NT
B) Page Maker
C) WinWord XP
D) Photoshop

Answer:- A) Windows NT

10. ऐसा कौन सा प्रोग्राम है जो बड़ी फ़ाइलों को छोटी फ़ाइल में बदल देता है
A) WinZip
B) WinShrink
C) WinStyle
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer:- A) WinZip

11. कम्प्यूटर के बूट होने तथा GUI लोड होने के पशचात कौन सा प्रोग्राम चलता है?
A) Desktop Manager
B) File Manager
C) Windows Explorer
D) Authentication

Answer:- D) Authentication

12. वह विंडोज़ जिसमें स्टार्ट बटन नहीं  होता है?
A) Windows Vista
B) Windows 7
C) Windows 8
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer:- C) Windows 8

13. ………………… ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
A) DOS
B) Linux
C) Windows
D) Oracle

Answer:- D) Oracle

14. निम्न में से लाईनेक्स कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?
A) Open source
B) Microsoft
C) Windows
D) Mac

Answer:- A) Open source

15. Inter process communication क्या होता हैं
A) सभी प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक होता है
B) आमतौर पर डिस्क ड्राइव के द्वारा किया जाता है
C) प्रक्रियाओं को सिंक्रनाइज़ करने हेतु प्रक्रियाओं की अनुमति देता है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer:- C) प्रक्रियाओं को सिंक्रनाइज़ करने हेतु प्रक्रियाओं की अनुमति देता है

16. रजिस्टर या मेन-मेमोरी लोकेशन जिसमें ऑपरेंड का प्रभावी पता शामिल रहता है, को किस नाम से जानते है?
A) pointer
B) indexed register
C) special location
D) scratch pad

Answer:- A) pointer

17. क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क को लागू करने के लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा है?
A) MS DOS
B) Windows 95
C) Windows 98
D) Windows 2000

Answer :- D) Windows 2000

18. एम एस डॉस के अंतर्गत, प्राथमिक हार्ड डिस्क ड्राइव में कौन सा ड्राइव अक्षर रहता है?
A) A
B) B
C) C
D) D

Answer :- C) C

19. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य……………..  नहीं है?
A) Memory management
B) Disk management
C) Application management
D) Virus Protection

Answer :- D) Virus Protection

20. लम्बी फ़ाइल नामों का समर्थन नहीं करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम है?
A) OS/2
B) Windows 95
C) MS-DOS
D) Windows NT

Answer :- C) MS-DOS

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 24 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :