CCC Objective Questions – Test 26

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 26 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. निम्न में से कौन सी प्रोसेस स्टेट नहीं है? 

A. New
B. Running
C. Ready
D. Finished

Answer:- D. Finished

2. Belady’s Anomaly से संबंधित है?
A. Page Replacement Algorithm
B. Memory Management Algorithm
C. Deadlock Prevention Algorithm
D. Disk Scheduling Algorithm

Answer:- A. Page Replacement Algorithm

3. इनमें से कौन सी सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है?
A. C
B. PL/360
C. Pascal
D. उपर्युक्त सभी

Answer:- D. उपर्युक्त सभी

4. निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कौन से संसाधनों को संरक्षित किया जाना चाहिए?
A. I/O
B. Memory
C. CPU
D. उपर्युक्त सभी

Answer:- D. उपर्युक्त सभी

5. निम्नलिखित में से कौन सी फाइल एम एस डॉस बूट डिस्क की आवश्यक फाइल है?
A. COMMAND.COM
B. START.COM
C. TREE.COM
D. VER.COM

Answer:- A. COMMAND.COM

6. ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम अथवा प्रोग्राम्स का एक समूह है जो –
A. Helps in the checking spelling of Word
B. Maintain the relationship in Database
C. Manages the resources of the Computer
D. Perform the calculation of cells in MS – Excel

Answer:- C. Manages the resources of the Computer

7. निम्न में से कौन से फ्रेम के समान आकार वाले ब्लॉक के अंतर्गत लॉजिकल मेमोरी डाली जाती है
A. Pages
B. Frames
C. Page Table
D. Segmentation

Answer:- A. Pages

8. Paging को लागू किया गया है?
A. Operating System
B. Hardware
C. Software
D. उपर्युक्त सभी

Answer:- B. Hardware

9. किसी फ़ाइल के अंतर्गत शब्दों, वर्णों एवम लाइनों की कुल संख्या की गणना के लिए किस आदेश का उपयोग किया जाता है?
A. countw
B. wcount
C. wc
D. count p

Answer:- C. wc

10. डायरेक्टरी को डिलिट करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता है?       
A. rdir
B. remove
C. rd
D. rmdir

Answer:- D. rmdir

11. पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कब विकसित हुआ था?
a) 1948
b) 1949
c) 1951
d) 1950

Answer:- D. 1950

12. आप अपने सिस्टम के अंतर्गत एक नया उपयोगकर्ता कैसे जोड़ सकते हैं?
A. Using useradd
B. Using adduser
C. Using linuxconf
D. उपरोक्त सभी

Answer:- D. उपरोक्त सभी

13. सीडीरोम ड्राइव को आरोहित करने हेतु निम्न में से कौन सा वैध प्रारूप है?
A. mount -t iso9660 /dev/cdrom / mnt/cdrom
B. mount /dev/cdrom
C. mount /mnt/cdrom
D. उपरोक्त सभी

Answer:- D. उपरोक्त सभी

14. प्रक्रिया की विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए कौन सी कंमाड का उपयोग किया जाता है?
A. au
B. ps
C. du
D. pid

Answer:- B. ps

15. प्रक्रिया की विशेषताओं को दर्शाने के लिए किस कंमाड का उपयोग किया जाता है?
A. au
B. ps
C. du
D. pid

Answer:- B. ps

16. आपके द्वारा टाइप की गई पूरी लाइन को मिटाने के लिए कौन से चिह्न का प्रयोग किया जाता है
A. !
B. $
C. #
D. @

Answer:- D. @

17. Vi एडिटर में किसी शब्द की शुरुआत में वापस जाने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. w
B. e
C. a
D. b

Answer:- D. b

18. कौन से प्रोटोकॉल को युजर को मेल सर्वर से उसके मेल रीडर में उसे मेल पुनर्प्राप्त करने की अनुमति होती है?
A. POP3
B. FTP
C. MAP
D. All of the above

Answer:- A. POP3

19. नेटवर्क की भौतिक परत…………. है  
A. डेटा के पैकेट बनाता तथा उनकों  नेटवर्क पर भेजता है
B. त्रुटि को पहचानता एवम्‌ उनमे सुधार करता है
C. कंप्यूटर तथा संचार उपकरणों के मध्य पारित संकेतों की विद्युत विशेषताओं को परिभाषित करता है
D. उपरोक्त सभी

Answer:- C. कंप्यूटर तथा संचार उपकरणों के मध्य पारित संकेतों की विद्युत विशेषताओं को परिभाषित करता है

20. Red Hat के लिए किस हार्डवेयर आर्किटेक्चर Supported नहीं हैं?
A. SPARC
B. IBM-compatible
C. Alpha
D. Macintosh

Answer:- D. Macintosh

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 26 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :

Leave a Reply