हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 30 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. क्या होता है जब कंप्यूटर को स्टार्ट किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है।
A. Taping
B. Booting
C. Tracking
D. Flashing
Answer:- B. Booting
2. …………………. कंप्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता है।A. Network
B. Application
C. Operating system
D. Utility
Answer:- C. Operating system
3. निम्न में से किसको प्रोग्राम का निष्पादन कहा जाता है।
A. Process
B. Procedure
C. Function
D. Instruction
Answer:- A. Process
4. निम्न में से किसको ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में भी जाना जा सकता है?
A. Printer
B. Database
C. Hardware
D. System software
Answer:- D. System software
5. कौन सी कमांड का प्रयोग हम External file को चलाने के लिए करते है।
A. Pipe
B. Wild
C. Internal
D. External
Answer:- D. External
6. कंप्यूटर…………… के बिना बूट नहीं हो सकता है
A. loader
B. assembler
C. compiler
D. operating system
Answer:- D. operating system
7. स्ट्रिंग के अंतर्गत अन्य अक्षरो को टाईप करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है।
A. Pipes
B. Wild cards
C. Internal cards
D. External cards
Answer:- B. Wild cards
8. कौन सा सिस्टम सॉफ़्टवेयर दो फ़ाइलों से प्राप्त रिकॉर्ड्स को विलय करने का कार्य करता है?
A. Security software
B. Utility program
C. Networking software
D. Documentation system
Answer:- B. Utility program
9. कम्प्यूटर में डॉस के अंतर्गत कौन सी कमांड का प्रयोग पूरे डिस्केट को डुप्लिकेट करने के लिए करते है?
A. COPY
B. DISKCOPY
C. CHKDSK
D. TYPE
Answer:- B. DISKCOPY
10. Booting के दौरान मुख्य मेमोरी में क्या लोड किया जाता है?
A. internal command instructions
B. external command instructions
C. utility programs
D. word processing instructions
Answer:- A. internal command instructions
11. मैकलाइट नामक लैपटॉप के लिए कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है?
A. Windows
B. DOS
C. MS-DOS
D. OZ
Answer:- D. OZ
12. मेमोरी प्रबंधन ……………. है?
A. आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत उपयोग नहीं किया जाता है
B. वर्चुअल मेमोरी के साथ वर्तमान सिस्टम में प्रतिस्थापित किया गया
C. मल्टीप्रोग्रामिंग सिस्टम में प्रयोग नहीं किया जाता है
D. ऑपरेटिंग सिस्टम हेतु महत्वपूर्ण है
Answer:- D. ऑपरेटिंग सिस्टम हेतु महत्वपूर्ण है
13. निम्नलिखित में से आपको अपने कंप्यूटर को किससे सेफ रखना चाहिए?
a. Viruses
b. Time bombs
c. Worms
d. उपर्युक्त सभी
Answer:- d. उपर्युक्त सभी
14. फोल्डर से क्या आशय है?
a. डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित रखना
b. यह निर्धारित करता है कि कंप्यूटर ठीक से कार्य कर सके
c. फाइलों को एक टेबल के रूप में बना सकते हैं
d. फाइलों के नाम देख सकते हैं
Answer:- a. डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित रखना
15. वह कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम जो मल्टीटास्किंग को लागू नहीं करता?
a. Windows 98
b. Windows NT
c. Windows XP
d. MS DOS
Answer:- d. MS DOS
16. क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क को लागू करने के लिए निम्न में से कौन सी ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है?
a. MS DOS
b. Windows
c. Windows 98
d. Windows 2000
Answer:- d. Windows 2000
17. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम एक ही समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम का समर्थन नहीं करता है?
a. DOS
b. Linux
c. Windows
d. Unix
Answer:- a. DOS
18. कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे छोटा फ़ाइल नाम दिया जा सकता हैं?
a. Ps/2
b. Dos
c. Windows
d. Windows NT
Answer:- b. Dos
19. कंप्यूटर के समग्र कार्यों को नियंत्रित करने वाले प्रोग्राम को क्या कहते है?
A. A Browser
B. An application program
C. The Operating system
D. The file manager
Answer:- C. The Operating system
20. पहले से चालू कंप्यूटर को दोबारा से Restart करने की प्रक्रिया कहलाती है?
A. shut down
B. cold booting
C. warm booting
D. logging off
Answer:- C. warm booting
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 30 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।